वकील ने पति से मिलवाने के लिये महिला से मांगी अस्मत, हमबिस्तर होने का दिया गंदा ऑफर

चूरू. चूरू में 24 साल की एक युवती से वकील (Lawyer) ने पति से मिलवाने की एवज में अस्मत की मांग कर डाली. युवती का आरोप है कि वकील ने उससे 2 दिन बेड शेयर करने का ऑफर दिया लेकिन उसने मना कर दिया. पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाने में वकील के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) कराया है. युवती ने बीते दिनों जनवरी माह में प्रेमी (Lover) के साथ भागकर मुंबई में शादी (Marriage) की थी. युवती का आरोप है कि वकील ने उसकी दूसरे युवक से जबरन शादी भी करवा दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
महिला थाना के सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामचन्द्र चेतीवाल के मुताबिक युवती ने मामला दर्ज करवाते हुये बताया कि उसकी इरफान नाम के युवक से दोस्ती थी. दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से परिजन शादी को तैयार नहीं थे. इस पर दोनों मुंबई भाग गये. वहां युवक ने धर्म परिवर्तन कर उससे 10 जनवरी 2022 को शादी कर ली. उसके बाद मुंबई में एक महिला वकील के कहने पर वे दोनों शादी के बाद चूरू आ गए.
पुलिस ने मांगा मैरिज सर्टिफिकेट
कोतवाली पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा. पीड़िता ने बताया कि सर्टिफिकेट नहीं आने तक महिला पुलिस अधिकारी ने उसे नारी निकेतन में भिजवाने के लिए कहा. इस दौरान कोतवाली थाने की महिला कांस्टेबल ने उसे राजलदेसर निवासी वकील के घर रहने के लिए बोला और कहा कि वे अगले दिन तुम्हें नारी निकेतन भेज देंगे.
पीड़िता चार दिन रही वकील के घर
पीड़िता ने बताया कि वह राजलदेसर में वकील के घर पर चार दिन रही. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसे खाने में कुछ डालकर दिया जाता था. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी 2022 को उसने वकील से कहा कि उसे नारी निकेतन भिजवा दे. लेकिन वकील ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. अगले दिन वकील ने जबरन उसकी शादी संपत नाम के युवक से करवा दी.
जोधपुर कोर्ट में पेश हुये दोनों
पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसने इरफान से बात करवाने के लिए कहा तो वकील ने नहीं करवाई. पीड़िता का आरोप है कि वकील ने शादी रुकवाने और इरफान से बात करवाने के लिए उसे दो दिन तक उसके साथ बेड शेयर करने के लिए कहा. युवती ने बताया कि शादी करवाकर उसे 17 फरवरी को चूरू भेज दिया गया. बाद में इरफान ने जोधपुर में मामला दर्ज कराया. जोधपुर में दोनों कोर्ट में पेश हुए. वहां से कोर्ट ने उसको इरफान के साथ भेजने के आदेश दिए. बहरहाल पुलिस ने वकील के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपके शहर से (चूरू)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news