Rajasthan

वजन कम करने का सबसे कारगर तरीका, सप्ताह में सिर्फ 3 दिन करें ये काम | Want to Lose Weight? Try This 3-Day Fasting Plan

लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी और नॉर्वे स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स साइंसेज के वैज्ञानिकों ने इस शोध में पाया कि उपवास (बिना खाना) सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है। ये फायदे भविष्य में उन बीमारियों के इलाज में भी मददगार हो सकते हैं जिनमें मरीज लंबे समय तक बिना खाना या कम खाना सहन नहीं कर पाते।

7 दिन के उपवास के बाद वजन 5.7 किलो कम हो गया

शोधकर्ताओं ने 12 स्वस्थ लोगों को चुना और उन्हें 7 दिन तक सिर्फ पानी पीने दिया। इन लोगों के शरीर में रोज़ होने वाले बदलावों को ध्यान से देखा गया। शोध में पाया गया कि उपवास के 2-3 दिन के अंदर ही शरीर ऊर्जा के लिए खाने से मिलने वाली शुगर (ग्लूकोज) की जगह शरीर में जमी हुई चर्बी (फैट) इस्तेमाल करने लगता है।

7 दिन के उपवास के बाद इन लोगों का वजन औसतन 5.7 किलो कम हो गया था, जिसमें चर्बी और मांस दोनों शामिल थे। लेकिन उपवास खत्म करने के 3 दिन बाद इनका वजन वापस सामान्य हो गया, हालांकि कम हुई चर्बी वापस नहीं आई।

उपवास वजन कम करने का कारगर तरीका Fasting is an effective way to lose weight

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि उपवास वजन कम करने का एक कारगर तरीका है। कई तरह की डाइट्स में भी उपवास को शामिल किया जाता है, और दावा किया जाता है कि इससे वजन कम करने के अलावा भी कई फायदे होते हैं। इस शोध से पता चलता है कि ये दावा सही हो सकते हैं, लेकिन उपवास के फायदे वजन कम करने से इतर तभी दिखाई देते हैं जब कोई व्यक्ति लगातार 3 दिन तक बिना कैलोरी लिए रहता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj