Rajasthan
वनखंड में गूंजेगी टाइगर की दहाड़, एरिया में एडवेंचर एक्टिविटी की भी तैयारी

रणकपुर और कुंभलगढ़ किले के पास होने से सायरा रेंज नए पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा. सायरा में बन रही लवकुश वाटिका भी भानुपरा से करीब 3 किमी दूर है. इससे यहां भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वाटिका में पर्यटकों के लिए एडवेंचर एक्टिविटी तैयार की गई है. (निशा राठौड़/उदयपुर)