वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणा दायक: रफीक खान | Senior Citizen Welfare and Charitable Trust

सीनियर सिटीजन वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जवाहर नगर में आयोजित समारोह में जयपुर के 80 वर्ष से अधिक नागरिकों को नारियल, प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
जयपुर
Published: December 28, 2021 09:56:02 pm
80वर्ष से अधिक नागरिकों किया सम्मान
जयपुर। सीनियर सिटीजन वैलफेयर एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट (Senior Citizen Welfare and Charitable Trust) द्वारा जवाहर नगर में आयोजित समारोह में जयपुर के 80 वर्ष से अधिक नागरिकों को नारियल, प्रशस्ति पत्र और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के महामंत्री किशन मित्तल ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श नगर के विधायक रफीक खान ने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने देश की नि:स्वार्थ सेवा कर देश को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि वे इस अनूठे सम्मान समारोह में वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करते हुए अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि जो वृद्ध सेवानिवृत्ति के बाद अपने को उपेक्षित मानते हैं और एकागी हो जाते हैं उन्हें ट्रस्ट द्वारा सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से ट्रस्ट को भूखंड आवंटन कराने का भरपूर प्रयास करेंगे।
समारोह के विशेष अतिथि शिक्षाविद् डॉ. एलसी भारतीय ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान और उनका बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित होना ट्रस्ट के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उन्होंने ट्रस्ट को भूखंड आवंटित कराने में तन.मन.धन से सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।
समारोह में चिमनलाल आनंद, ओम प्रकाश गुप्ता,ओमप्रकाश भाटिया, किशन लाल रावत ,निर्मला मूलचंदानी, सूरज प्रकाश गुप्ता, टीकमचंद जेसवानी, केशव लाल शर्मा, निरंजन देव, देवी नारायण अग्रवाल, स्वर्ण सिंह बुर्मिया,सत्यनारायण विजयवर्गीय, शरद चंद मथुरिया, मंगल चंद शाह, चंद्र दत्त शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, बंशीधर पारीक, सुमित्रा देवी, धीरेंद्र गोमावत,नंद लाल यादव को सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समाज के लिए प्रेरणा दायक: रफीक खान
अगली खबर