वर्क-लाइफ बैलेंस को बखूबी मेंटेन कर रहीं नेहा धूपिया, जल्द ही तृप्ति डिमरी संग आएंगी नजर, बोलीं- ‘जीवन में संतुलन..’
नई दिल्ली. एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. वह अपने पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर नेहा’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक समय पर इतने सारे प्रोजेक्ट्स में काम करने के बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया ने बताया कि इतने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी वह एक मां, एक एक्ट्रेस, एक दोस्त और एक पत्नी के रूप में समय निकालने की कोशिश करेंगी.
नेहा ने अभी-अभी ‘नो फिल्टर नेहा’ किया है. एक्ट्रेस के पास विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ ‘थेरेपी शेरेपी’ है और इसके अलावा वह ओटीटी शो ‘बैड न्यूज’ और ‘ब्लू 52’ नामक एक इंटरनेशनल फिल्म में दिखेंगी. नेहा ने आईएएनएस से कहा, ‘’मैं वर्तमान में चार प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. ‘नो फिल्टर नेहा’ के अलावा मेरे पास एक बड़ी इंटरनेशनल फिल्म भी है. मुझे लगता है कि इस साल मेरे पास बहुत काम है. पिछले साल भी मैंने काफी कुछ किया था.’
वह इस बात से सहमत हैं कि व्यस्त कार्यक्रम का वर्क-लाइफ बैलेंस पर प्रभाव पड़ सकता है. नेहा ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक व्यस्त दौर रहा है और मुझे ऐसा लगता है कि कभी-कभी काम से जीवन थोड़ा असंतुलित हो जाता है’. वह आगे कहती हैं, ‘मैं अपने काम के चलते एक मां, एक पेशेवर, एक एक्ट्रेस , निर्माता, होस्ट, एक दोस्त और एक साथी के रूप में दूर नहीं जा रही हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मुझे हर चीज करने के लिए समय मिले, जिसमें मैं खुशी ढूंढती हूं.’
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Neha dhupia
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 24:22 IST