वर्ल्डकप 2023: विपक्षी टीम के लिए खतरे की घंटी बनेंगे कुलदीप यादव! बैटरों को ‘धोखा’ देने में हैं माहिर
हाइलाइट्स
कुलदीप पर मिडिल ओवर्स में होगी विकेट लेने की जिम्मेदारी
एशिया कप में गेंदबाजी से विपक्षी बैटरों के लिए बने थे खतरा
बैटर के दिमाग को पढ़कर करते हैं विकेट के लिए प्लानिंग
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम की गेंदबाजी का बहुत कुछ दारोमदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर होगा. ‘जस्सी’ और सिराज पर जहां शुरुआती और डेथ ओवर्स में ओवरों में विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी, वहीं कुलदीप अपनी फिरकी से बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ-साथ विकेट लेने की दोहरी भूमिका निभाएंगे. कुलदीप इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दौर से गुजर रहे हैं. जाहिर है उनको लेकर अपेक्षाएं काफी अधिक हैं. कानपुर के इस 28 वर्षीय स्पिनर पर इन अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव होगा और उम्मीद है कि वे इस परीक्षा में खरे उतरेंगे.
एशिया कप में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 और फिर श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपने वेरिएशंस से विपक्षी बैटरों की कठिन परीक्षा ली थी. कुलदीप को रेयर बॉलर की श्रेणी में रखा जा सकता है. बाएं हाथ के स्पिनर आमतौर पर स्पिन के लिए उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं, इन्हें परंपरागत या आर्थोडाक्स स्पिनर कहा जाता है. दूसरी ओर कुलदीप रिस्ट से स्पिन करते हैं, इससे वे ज्यादा टर्न हासिल करते हैं. विविधता उन्हें और घातक बना देती हैं. बाएं हाथ के लिए रिस्ट स्पिनर्स को ‘चाइनामैन’ कहा जाता है और दाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर्स की तुलना में देश-दुनिया में इनकी संख्या कम ही है.
कुलदीप की एक और खास बात यह है कि वे अपने विकेट को बेहद बेहतरीन अंदाज में प्लान करते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो वे बैटर के दिमाग से खेलते हैं. एशिया कप के फाइनल से पहले के श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के खिलाफ ऐसा किया था. इस मैच में कुलदीप ने ‘ओवर द विकेट’ आते हुए ऑफ स्टंप के बाहर गेंद निकालकर श्रीलंका को छकाया. उन्हें विश्वास हो चला था कि बैटर अब क्रीज से बाहर निकलेगा. समरविक्रमा जैसे ही क्रीज से बाहर निकले, कुलदीप ने गेंद की पेस को न कम किया बल्कि छोटी गेंद डाली. सदीरा बुरी तरह छले गए और स्टंप आउट हो गए.
कुलदीप से पहले कानपुर से निकले एक और स्पिनर-गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) ने अलग छाप छोड़ी थी. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर गोपाल को हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप जैसी कामयाबी नहीं मिली लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में काफी ऊंचा रेट किया जाता था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गोपाल भी विपक्षी बैटर को ‘छलकर’ आउट करने की कला में माहिर थे. वेरिएशंस के उस्ताद गोपाल की गेंद विकेट छोड़कर बाहर निकलती थी.
World Cup Warmups: भारत को इंग्लैंड के 5 खिलाड़ियों से रहना हाेगा सावधान, मैच पलटने में माहिर, कप्तान कमजोर कड़ी
यह उस दौर की बात है जब ‘दूसरा’ का ईजाद नहीं हुआ था. गोपाल बताते हैं, ‘उस दौर में इसे यूपी में लेगकटर कहा था जबकि हम इसे ‘उल्टी’कहा करते थे. यह ऑफ स्पिनर के सेम एक्शन से की जाती थी लेकिन दाएं हाथ के बैटर को छोड़कर बाहर निकलती थी’ गोपाल ने बताया कि वे उंगलियों नहीं बल्कि रिस्ट का इस्तेमाल करके यह गेंद फेंकते थे. उन्होंने कहा कि कुलदीप भी ऐसी चालाकी करते हैं. वर्ल्डकप में विपक्षी बल्लेबाजों के लिए निश्चित तौर पर वे खतरे की घंटी साबित होंगे.
.
Tags: Kuldeep Yadav, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 12:09 IST