वर्ल्ड कप: Ind vs SA मैच के टिकट क्यों हो रहे गायब? BCCI, CAB के अफसरों पर गिरेगी गाज? पुलिस ने किया तलब

कोलकाता पुलिस ने क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup 2023) मैच के टिकटों की कथित कालाबाजारी की शिकायत के संबंध में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि “यह आरोप लगाया गया है कि बीसीसीआई के क्रकुछ अधिकारियों ने सीएबी और ऑनलाइन पोर्टल बुकमायशो के अधिकारियों के साथ मिलकर जानबूझकर आम जनता के लिए निर्धारित टिकटों का एक बड़ा हिस्सा अलग रख दिया है, जिससे उन्हें कालाबाजारी करने वालों को उपलब्ध कराया जा सके, ताकि वो व्यक्तिगत लाभ कमा सकें.”
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, कोलकाता पुलिस को एक प्रशंसक से मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि सीएबी और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल बुकमायशो की मिलीभगत के कारण आम जनता को खेले जाने वाले मैच के टिकट नहीं मिल रहे हैं. 5 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच के लिए यह शिकायत की गई.
खबर के अनुसार, शिकायत के आधार पर मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है. पुलिस ने सीएबी को एक नोटिस जारी कर स्थिति से अवगत एक सक्षम अधिकारी की उपस्थिति की मांग की है. उन्हें गुरुवार दोपहर 2 बजे थाने बुलाया गया.
एक अधिकारी ने कहा, “बुकमायशो के अधिकारी को एक नोटिस भी भेजा गया है, जिसमें कथित मामले की जांच में पुलिस की सहायता के लिए मैदान पुलिस स्टेशन में उनके संबंधित अधिकारी को हाजिर रहने के लिए कहा गया.”

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ऊंची कीमत पर टिकट बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार दोपहर तीन बजे एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उपद्रवी विरोधी दस्ते ने 24 वर्षीय गुंजन चटर्जी को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट ग्राउंड के पास पकड़ा, जब वह भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट आम जनता को ऊंची कीमत पर बेच रहा था. 900 रुपये के टिकट 4,000 रुपये में बेचे जा रहे थे. पुलिस ने उसके पास से 16 टिकट बरामद किए. प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसने मुंबई के रहने वाले दो लोगों से ऑनलाइन टिकट खरीदे थे.
मंगलवार को 2,500 रुपये के मैच टिकट 11,000 रुपये में बेचे जा रहे थे. न्यू अलीपुर निवासी 32 वर्षीय अंकित अग्रवाल को उस समय पकड़ा गय, जब वह ब्लैक में टिकट बेच रहा था. पुलिस ने उसके पास से 2 टिकट बरामद किये.
.
Tags: Cricket world cup, Kolkata, Kolkata Police
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 12:57 IST