‘वह आता है और गति…’ हार्दिक पंड्या की बैटिंग पर क्या बोल गए वसीम जाफर? फोड़ा हार का ठीकरा

हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज में बल्ले से रहे फ्लॉप.
भारत को सीरीज में 2-3 से ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में शोर मच चुका है. ऐतिहासिक हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कोई उनके अटपटे फैसलों पर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई उनके प्रदर्शन पर हार का ठीकरा फोड़ रहा है. इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी शामिल हो गए हैं. हार के बाद उन्होंने उनके फैसलों पर नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी को निशाना बनाया है.
हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान टीम में बैटिंग से कुछ खास नहीं कर सके. टी20 सीरीज में हार्दिक अच्छी या बुरी दोनों परिस्थितियों में फ्लॉप साबित हुए. आखिरी वनडे में भी टीम के स्कोर को बूस्ट करने का हार्दिक के पास शानदार मौका था. लेकिन वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आए. 18 गेंद में कप्तान के बल्ले से एक छक्का देखने को मिला और महज 14 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप लिया. जिसके बाद टीम काफी दबाव में नजर आई. वसीम जाफर ने हार्दिक की बल्लेबाजी को वर्ल्ड कप के लिहाज से भारी चिंता का विषय बताया है.
यह एक चिंता का विषय है- वसीम जाफर
वसीम जाफर ने हार्दिक की बैटिंग को लेकर कहा, ‘यह एक चिंता का विषय है. वह थोड़ा कठोर दिख रहे हैं. हम उस हार्दिक को नहीं देख रहे हैं जो बिल्कुल आसानी से विरोधियों पर हमला करते थे. इसका मतलब छक्का मारना नहीं बल्कि अच्छी तरह से प्रहार करना या फिर स्ट्राइक रोटेट करना है. तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने के दौरान उन्होंने बहुत धीमी शुरुआत की और बाद के ओवरों में इसे खींचा. वह थोड़े खराब लग रहे थे.’
IND vs WI: न सूर्यकुमार न सहवाग..तिलक वर्मा से आगे है स्टार बल्लेबाज, जल्द टीम इंडिया में होगी वापसी
क्रिकइन्फो पर पूर्व दिग्गज ने आगे कहा, ‘हार्दिक पंड्या ने सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए यह एक बड़ी चिंता थी. हर बार वह धीमी शुरुआत नहीं करते थे बल्कि वह जोरदार अंत करेंगे. हम इसे इस सीरीज के दौरान भी देख सकते हैं. जैसे ही वह आता है, गति कम हो जाती है, स्ट्राइक-रेट कम हो जाती है और अन्य लोगों और डग आउट पर भी दबाव पड़ता है. उसके लिए चिंता करने वाली बात है, ध्यान दें और सुधार करें.’
.
Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Team india, Wasim Jaffer
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 18:38 IST