‘वह मुझे मार डालेगी लेकिन मैं वास्तव में उसके बारे में नहीं सोचता…’ पत्नी अथिया शेट्टी के लिए क्या बोल गए केएल राहुल
हाइलाइट्स
केएल राहुल को मुश्किल समय से निकलने में पत्नी अथिया शेट्टी ने किया मोटिवेट
राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ा
चोट के बाद राहुल ने एशिया कप 2023 में वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी
नईदिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. राहुल ने साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा था. बीते साल राहुल चोट और रिहैब की वजह से कई मैच नहीं खेल पाए थे. दाएं हाथ के विकेटकीपर ने बताया है कि कैसे मुश्किल समय में उनकी बॉलीवुड पत्नी अथिया शेट्टी ने उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें सपोर्ट किया. राहुल आईपीएल 2023 के दौरान जांघ की चोट से परेशान थे. उन्हें बाद में सर्जरी भी करानी पड़ी. चोट से उबरकर मैदान पर वापसी करना राहुल के लिए आसान नहीं था. हालांकि उन्होंने मुश्किल समय से निकलकर एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर धमाकेदार वापसी की. इसके बाद उन्होंने वनडे विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया.
31 वर्षीय केएल राहुल (KL Rahul) ने विश्व कप में 452 रन बनाए थे. राहुल ने कहा कि मुश्किल समय में अथिया ने मेरा पूरा साथ दिया. वह हमेशा मेरे साथ रहीं लेकिन कभी कभी वह ज्यादा निराश हो जाती थीं और ज्यादा गुस्सा भी हो जाती थीं. राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ वह मेरे साथ थीं. वह हमेशा हर चीज में मेरे साथ रहीं. अधिकतर समय वह मुझसे ज्यादा निराश और गुस्से में रहीं. मैंने हमेशा उन्हें किसी अन्य चीज की तुलना में शांत रखने की कोशिश की. हालांकि यह पहला मौका था जब उन्होंने मुझे इस तरह से गुजरते हुए देखा.’ अथिया शेट्टी अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं. बॉलीवुड अदाकारा अथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) से साल 2023 में शादी की थी.
IND vs SA Pitch Report: केपटाउन में बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज बिखेरेंगे जादू, कैसा होगा पिच का मिजाज, जानिए रिपोर्ट कार्ड
VIDEO: विराट कोहली ने साथी बॉलर की गेंद पर लगाया जोरदार सिक्स, केपटाउन टेस्ट से पहले विरोधी खेमे में खलबली
‘इंजरी के समय मुझे नकारात्मकता महसूस हो रही थी’
राहुल ने कहा, ‘ यह हम दोनों के लिए कठिन था. लेकिन इससे हमें वो समय भी मिला जिसकी हमें जरूरत थी. मुझे लगा कि मुझे फिर से उसी प्रक्रिया में वापस जाने की जरूरत है. इंजरी के समय मुझे नकारात्मकता महसूस हो रही थी, फिर भी मैं बस खुश रहा और लाइफ में छोटी-छोटी चीजों को एंज्वॉय किया और घर पर पत्नी और फैमिली के साथ रहने का लुत्फ उठाया. इससे मुझे बहुत तेजी से ठीक होने और वापस आने में मदद मिली.’ राहुल ने इस दौरान एक रोचक बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब वह ग्राउंड में कदम रखते हैं तब वह अपनी पत्नी के बारे में नहीं सोचते हैं. उस समय उनका पूरा फोकस अपने गेम पर होता है.
‘ग्राउंड में कदम रखते समय पत्नी के बारे में नहीं सोचता’
बकौल केएल राहुल, ‘ वह मुझे मार डालेगी लेकिन जब मैं ग्राउंड पर कदम रखता हूं तो वास्तव में मैं उनके बारे में नहीं सोचता. उस समय मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर होता है. मैं इसे अनरोमांटिक तरीके से नहीं कहना चाहता. वह मुझ पर जान न्योछावर करती हैं और मुझे बहुत प्यार करती हैं.’ राहुल टीम इंडिया में वनडे और टेस्ट टीम के अहम हिस्सा हैं. वह पिछले कुछ महीनों से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
.
Tags: Athiya shetty, India vs South Africa, KL Rahul
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 08:24 IST