Rajasthan
The wife suddenly became violent in public, punched her husband in front of him and broke his nose. | Public में अचानक वायलेंट हो गई Wife, सबसे सामने Husband को घूसें मारे और नाक की हड्ड़ी तोड़ दी, बस इतनी सी गलती की थी पति ने

जयपुरPublished: Oct 16, 2023 02:11:36 pm
Jaipur News: पति के चेहरे पर दो घूंसे चेप दिए। दोनो नाक पर लगे और पति खून से लथपथ हालत में बेहोश हो गया।
demo
Jaipur News: पति और पत्नी में विवाद के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन जयपुर से जो मामला सामने आया है वह हैरान करने वाला है। पति और पत्नी में करीब छह महीने से विवाद चल रहा था और इसी कारण दोनो अलग रह रहे थे। लेकिन एक सामाजिक समारोह में दोनो एक साथ पहुंचे तो पति को देखते ही पत्नी गुस्से से लाल हो गई और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही पति के चेहरे पर दो घूंसे चेप दिए। दोनो नाक पर लगे और पति खून से लथपथ हालत में बेहोश हो गया। बाद में सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है।