विक्की जैन ने की सबके सामने बेइज्जती, भड़क गए अंकिता लोखंडे के फैंस, VIDEO देख बोले- ‘सबसे टॉक्सिक हसबैंड…’
नई दिल्ली: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने जब से ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री की है, तब से उनकी जिंदगी के कई राज लोगों के सामने खुलने लगे हैं. लोग चर्चा कर रहे हैं कि सोशल मीडिया पर जो शादी दिखाई देती है, वह असलियत में वैसी नहीं होती. कई लोग सवाल कर रहे हैं कि अंकिता वाकई में अपनी शादी से खुश हैं. अब ‘बिग बॉस 17’ में हुई नई घटना ने संकेत दिए हैं कि अंकिता को रिलेशनशिप में अपने सम्मान के लिए लड़ना चाटहिए.
‘बिग बॉस 17’ के लेटेस्ट वीडियो में विक्की जैन बाकी कंटेस्टेंट के सामने अंकिता लोखंडे की बेइज्जती कर रहे हैं, जिसे देखकर ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस के फैंस दुखी हो गए और विक्की जैन पर गुस्सा निकालने लगे. एक यूजर वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखता है, ‘देखिए, कैसे बुरा इंसान विक्की अपनी पत्नी को बाकी लोगों के सामने बेइज्जत कर रहा है.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैम ने मनारा चोपड़ा को नीचा दिखाने में 2 घंटे लिए और अगले ही मिनट उनके पति ने उनकी बेइज्जती कर दी. अंकिता लोखंडे पहले अपने घर में शेरनी बनो, फिर लोगों के सामने बनना.’
Mam took 2 hours to humiliate #MannaraChopra & the next minute got humiliated by her own husband !! #AnkitaLokhande first be a sherni in your own house then logo ke saamne hona! #MunawarFaruqui #Mannara #MunAra #BiggBoss17 #BB17 #abhisha pic.twitter.com/LhbbH43ek8
— PRIYA (@priya33609500) November 10, 2023
अंकिता और विक्की जैन को ‘बिग बॉस 17’ में रहते हुए 4 हफ्ते गुजर गए हैं और विक्की जैन ने एक बार भी अंकिता लोखंडे के लिए अपने बर्ताव से लोगों की वाहवाही नहीं लूटी है. सलमान खान दोनों को पहले ही आगाह कर चुके हैं, लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. अंकिता के फैंस विक्की जैन को उनके अक्खड़पन की वजह से ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें सबसे बुरा हसबैंड बता रहे हैं.
.
Tags: Ankita Lokhande
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 08:01 IST