विक्रांत मैसी को मिला रियल घटना पर बेस्ड फिल्म का ऑफर, एकता कपूर बनाएंगी मूवी, स्क्रिप्ट पढ़ हैरान हुए एक्टर

मुंबई. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’12वीं फेल’ को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. साथ ही विक्रांत मैसी की अदाकारी को सराहा गया. फिल्म की सक्सेस से विक्रांत की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. वह इन दिनों काफी खुश हैं. उनकी अदाकारी से इम्प्रेस फिल्ममेकर्स उनके साथ फिल्म बनाने को बेताब हैं. इन फिल्ममेकर में एकता कपूर भी शामिल हैं, जिन्होंने विक्रांत को अपनी एक फिल्म के लिए ऑफर दिया है. यह फिल्म सामाजिक-राजनीतिक मुद्दे पर आधारित होगी. यह एक रियल घटना पर बेस्ड होगी. फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने विक्रांत मैसी को जिस फिल्म के लिए अप्रोच किया है, उसमें 2000 के दशक में हुए राजनीतिक बदलावों को आधार बनाया जाएगा. इस दौरान देश की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी. फिल्म को रंजन चंदेल डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने ‘ग्रहण’ जैसी वेब सीरीज को डायरेक्ट किया था.
फिल्म से जुड़े एक सूत्रे का कहना है, “एकता आर कपूर इस कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक्साइटेड हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस प्रकरण पर कई बहसें हुई हैं, लेकिन किसी ने भी इस विषय पर फिल्म बनाने का साहस नहीं किया है. एकता हमेशा जोखिम लेने वाली रही है.”
सूत्र ने आगे कहा, “एकता कपूर इस पॉलिटिकल थ्रिलर को बनाने दमदार फैसला किया है. वह इस कहानी को सपोर्ट कर रही हैं और इसे बनाने का फैसला किया है.” फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है और विक्रांत मैसी स्क्रिप्ट सुनकर खुश हैं. उन्होंने कहा, “इस फिल्म में विक्रांत मैसी की अदाकारी एक और लेयर देखने को मिलेगी. विक्रांत, एकता और रंजन पिछले महीने में कई बार इस फिल्म को लेकर मिल चुके हैं.”
अगले कुछ महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है.
.
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 13:10 IST