Tech
विज्ञापन की आड़ में फर्जीवाड़ा करने वालों पर गूगल का एक्शन, 1.2 करोड़ अकाउंट ब्लॉक | Google’s action, 1.2 crore accounts blocked

डीपफेक पर चिंता कुछ समय पहले सचिन तेंदुलकार के डीपफेक वीडियो से एक विज्ञापन बनाया गया था। इसमें सचिन को ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्रचार करते दिखाया गया था। इसे लेकर गूगल सतर्क हो गया है। गूगल को आशंका है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी डीपफेक का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
एआइ से वेरिफिकेशन का काम चुनौतीपूर्ण गूगल चुनावी विज्ञापनों को पारदर्शी बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उसने 2023 में 5,000 से ज्यादा चुनावी विज्ञापनों का वेरिफिकेशन किया और 73 लाख से ज्यादा ऐसे विज्ञापनों को हटा दिया, जिन्होंने वेरिफिकेशन पूरा नहीं किया था। गूगल का कहना है कि एआइ के कारण विज्ञापनों का वेरिफिकेशन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।