वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 फीसदी रही जीडीपी की ग्रोथ रेट, अंतिम तिमाही में महज 4 फीसदी

नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 में देश की जीपीडी 8.7 फीसदी की दर से बढ़ी है. आज मंगलवार को सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए. वहीं, चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 4.1 फीसदी रही है. चौथी तिमाही की विकास दर चारों तिमाहियों में सबसे कम रही है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार के हवाले से ये जानकारी शेयर की.
वित्त वर्ष 2021-22 में चौथी तिमाही के आंकड़े सबसे कमजोर हैं. इसकी वजह कोरोना महामारी और वैश्विक कारणों को माना जा रहा है. पहली तिमाही में विकास दर 20.1 फीसदी, दूसरी तिमाही में 8.4 फीसदी और तीसरी तिमाही में 5.4 फीसदी रही थी. इसके मुकाबले चौथी तिमाही में ग्रोथ रेट 4.1 फीसदी पर आ गई.
यह भी पढ़ें- सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए राजकोषीय घाटे का टारगेट 6.7 फीसदी तय किया, यह संशोधित अनुमान से कम
चौथी तिमाही में युद्ध का भी असर
माना जा रहा है कि जनवरी से मार्च के बीच कोरोना महामारी के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दस्तक देने और रूस- यूक्रेन युद्ध की वजह से कमोडिटी की कीमतों में तेजी आई. लिहाजा चौथी तिमाही में देश की आर्थिक विकास में सुस्ती देखने को मिली है जिसके चलते जीडीपी विकास दर कम रहा है.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हालत खराब
NSO की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक चौथी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ नेगेटिव (-) 0.2 फीसदी रही. वहीं, पिछले साल समान अवधि में ये रफ्तार 6.9 फीसदी रही थी. कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.1 फीसदी रही जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.1 फीसदी थी. कंस्ट्रक्शन सेक्टर का ग्रोथ रेट 2 फीसदी रहा है जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में 14.5 फीसदी रहा था.

कृषि क्षेत्र की विकास दर 4.1 फीसदी रही.
वहीं, ट्रेड, होटल, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी सेवाओं की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. इन सेक्टर्स में 5.3 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली, जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में – 2.5 फीसदी रहा था. इसी तरह फाइनेंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज में 4.5 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: GDP, GDP growth, India’s GDP, Indian economy
FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 18:11 IST