Entertainment
विदेशी ओलंपिक विजेता पर आया बॉलीवुड हसीना का दिल, 10 साल से गुपचुप चल रहा…

मुंबई. तापसी पन्नू उन चंद बॉलीवुड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं, जो ग्लैमर के तड़के को उतनी तवज्जो नहीं देतीं. खूबसूरत चेहरा, घुंघराले बाल और बिंदास अंदाज तापसी पर खूब जंचता है. यही वजह है कि तापसी पन्नू ने 14 साल के करियर में 51 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साउथ इंडस्ट्री से शुरू हुई तापसी की जर्नी 2013 में बॉलीवुड का रुख करती है और ‘चश्मे बद्दूर’ (Chasme baddoor) से हिट एंट्री लेते हुए आज शोहरत के ऊपरी पायदान पहुंचती है. अब तापसी पन्नू की शादी की खबरें भी मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘तापसी पन्नू’ (Taapsee Pannu) जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड ‘मैथियास बो’ (Mathias boe) से शादी रचाने वाली हैं.