विदेश में भेजनी है राखी तो न लें टेंशन, पोस्ट ऑफिस में यहां अलग से काउंटर

निखिल स्वामी/ बीकानेर. बहन और भाई का अटूट प्रेम रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को है. ऐसे में बहनें विदेश में रह रहे भाइयों को राखी भेजने लगी हैं. इसके लिए डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए अलग से काउंटर बना दिया है, जहां रोजाना 250 से 500 राखियां बहनें अपने भाई को भेजने के लिए स्पीड पोस्ट कर रही हैं.
साथ ही अब डाक विभाग ने रक्षाबंधन को लेकर वाटरप्रूफ लिफाफे भी मंगाए हैं. डाक विभाग के सहायक अधीक्षक राजेन्द्र कुमावत ने बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए डाकघर में विशेष सुविधा शुरू की गई है. इस बार विशेष राखी कवर भी आया है. यह कवर सभी पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है. बीकानेर से रोजाना 1000 राखियां भेजी जा रही हैं.
अलग काउंटर बनाया
आगे बताया कि यह राखियां भारत के विभिन्न कोनों में तथा विदेशों में भी भेजी जा रही हैं. इस बार राखी के वितरण को लेकर विशेष तरह की व्यवस्था की गई है. राखी की बुकिंग के लिए अलग से काउंटर बनाया गया था, ज्यादा भीड़ होने पर एक और काउंटर बना सकते हैं. इन दिनों डाक घर में राखी भेजने वालों की लाइन लगी है. बताया कि देश-विदेश में भेजने के लिए रोजाना 400 से 500 राखियां आ रही हैं. बीकानेर से राखियां कनाडा, अमेरिका, दुबई तथा कई देशों में भेजी जा रही हैं.
.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 01:05 IST