‘विदेश में हमारी इज्जत कितनी बढ़ गई है…’, PM मोदी की मुरीद हुईं अभिनेत्री महिमा चौधरी, बांधे तारीफों के पुल
Mahima Chaudhari: शाहरुख खान की ‘परदेश’ मूवी फेम अभिनेत्री महिमा चौधरी ने रविवार उन बॉलीवुड सितारों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो गईं हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करने हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने दुनिया भर में देश का सम्मान बढ़ाया है. चौधरी ने कहा कि वह पहले ही तय कर चुकी हैं कि वह किसे वोट देंगी. वह पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपको भी फैसला करना चाहिए, आपको अंत तक इंतजार नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि, देखिए कैसे देश बढ़ रहा है, इसलिए वोट किसे देना चाहिए, आप भी तय कर लीजिए.
रविवार को महिमा चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने दुनिया भर में देश का सम्मान बढ़ाया है.’ चौधरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘देखिए, विदेशों हमारी इज्जत कितनी बढ़ गई है, पीएम मोदी देश का नाम रौशन कर रहे हैं, पहले इंटरनेशनल मंच पर कुछ होता था तो लोग अमेरिका की तरफ देखते थए, लोकिन अब सभी भारत की ओर देखते हैं. देश आगे बढ़ते हुए, आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है, देश के युवा को उनसे (PM Modi) से काफी उम्मीदें हैं.’
संजय सिंह को पूरी सिक्योरिटी के साथ ले जाएं, कोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को क्यों दिया ये आदेश?
महिमा ने क्या?
महिमा ने इंटरव्यू में कहा कि, ‘बाकि देशों में देखिए उनके पड़ोसी देशों से झगड़ा चल रहा है, हमारे पड़ोसी देशों में भी, हमारे यहां काफी शांति है, आप मन लगाकर काम कर सकते हैं, यह काफी बड़ी बात है, इन सबका क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है. उनको देख कर लोग इंस्पायर होते हैं, देखिए वे कहां से आए थे और अब कहां तक पहुंच चुके हैं.’
#WATCH | Gaya, Bihar: Bollywood actress Mahima Chaudhary says, “I have already decided that whom to vote for, one shouldn’t wait till the end… He(PM Modi) has done a good job, and our respect has increased in the world. We are getting economically stronger, and infrastructural… pic.twitter.com/fFfwUQJkUD
— ANI (@ANI) March 17, 2024
24 घंटे काम करते हैं
महिमा चौधरी ने कहा कि, ‘वह देश चला रहे हैं, वह 24 घंटे काम करते हैं और थकते नही, उनको कितनी दिक्कतें आती होंगी, यहां मैं घर चलाते हुए थक जाती हूं, मैं बहुत ट्रैवल करती हूं, कई बार तो छोटी-छोटी जगहों और इवेंट्स में जाती हूं’ चौधरी ने पीएम मोदी के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ वाले मुहिम को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा कि, ‘पीएम मोदी का नारा ने लोगों के सोचने का नजरिया ही बदल दिया, खासकर छोटी जगहों पर.’
.
Tags: Gaya news, Mahima Chaudhary, PM Modi
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 22:40 IST