विदेश से आए नौकरी का आफर, तो हो जाएं अलर्ट, पूर्व सैनिक के साथ हो गया बड़ा कांड

Jobs Scam Alert : अच्छी सैलरी और बेहतर जिंदगी की उम्मीद लेकर कई लोग विदेश में नौकरी चाहते हैं. लेकिन आए दिन धोखाधड़ी का शिकार बने लोगों के मामले सामने आते हैं. नौकरी के नाम पर फ्रॉड के मामले लगाातार बढ़ रहे हैं. इस जाल में फंसने के बाद लाखों रुपये की ठगी तो होती ही है, कई बार जीवन भी संकट में आ जाता है. ताजा मामला कई दर्जन भारतीयों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर रूस भेजने का आया है. यहां से सिक्योरिटी गार्ड जैसी नौकरी का लालच देकर रूस भेजा गया. वहां पहुंचने पर लोगों को जबरन रूस की सेना में भर्ती करके यूक्रेन बॉर्डर पर लड़ने भेज दिया गया. इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
हाल ही में दर्जिलिंग जिले के कलिंगपोंग के रहने वाले एक पूर्व सैनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पूर्व सैनिक को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का झांसा देकर रूस भेज दिया गया. वहां रूस की तरफ ये लड़ाई के मोर्चे पर लड़ने को लगा दिया गया. आइए जानते हैं कि इस तरह के धोखे से कैसे बचा जा सकता है. विदेश में नौकरी दिलाने वाले फ्रॉड से ऐसे बचें…
चेक करें एजेंट का रजिस्ट्रेशन
अगर कोई एजेंट विदेश में नौकरी दिलाने की बात करता है, तो सबसे पहले तो भारत सरकार की वेबसाइट www.emigrate.gov.in पर जाकर उस एजेंट के बारे में जानकारी हासिल करें. अगर वह रजिस्टर्ड होगा तो इस वेबसाइट पर उसके बारे में जानकारी मिलेगी. विदेश मंत्रालय के अनुसार सभी रजिस्टर्ड रिक्रूटमेंट एजेंट को एक लाइसेंस नंबर जारी किया जाता है.
अकाउंट में मांगता है पैसे तो…
कोई एजेंट यदि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने को कहता है, तो समझो वह फर्जी है. भारत के इमीग्रेशन एक्ट 1983 के तहत कोई भी एजेंट आपसे ₹30000 और जीएसटी के रुपये ही ले सकता है. इससे ज्यादा की डिमांड करता है तो अलर्ट हो जांए.
ऑफर लेटर चेक करें
विदेश में नौकरी के लिए ऑफर है तो कंपनी/फर्म की ओर से जारी ऑफर लेटर को अच्छी तरह चेक करें. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक एडवाइजरी के अनुसार एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट में नौकरी के नियमों और शर्तों के साथ वेतन और अन्य परिलब्धियों का साफ-साफ उल्लेख होना चाहिए. टूरिस्ट वीजा को छोड़कर वर्क वीजा या इसके समान अन्य वीजा भी मिलना चाहिए. आमतौर पर प्रतिष्ठित विदेशी एम्प्लॉयर हवाई किराया, बोर्डिंग और आवास और बीमा कवर की लगात प्रदान करते हैं.
.
Tags: Job and career, Jobs news, Ministry of External Affairs
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 18:44 IST