विधानसभा चुनाव 2023: बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग घर से कर सकेंगे मतदान, पढ़ें चुनाव आयुक्त ने क्या कहा?

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त ने जयपुर में की पीसी
जल्द घोषित होगी विधानसभा चुनाव की तारीख
जयपुर. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जयपुर में प्रेसवार्ता कर जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा के संकेत दिए हैं. चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह से तैयार है. साथ ही चुनाव की सभी तैयारियों को लेकर समीक्षा भी कर ली गई है. राजनीतिक दलों के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधीश, एसपी, एनफोर्समेंट एजेंसी और मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी पुलिस से चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह का प्रलोभन नहीं चलने दिया जाएगा.
आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक चुनाव में मतदान बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके तहत मतदाताओं को होम वोटिंग का विकल्प भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सी विजिल ऐप के माध्यम से आम आदमी चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सीधे चुनाव आयोग को रिपोर्ट कर सकेगा. मतादाता के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत का तय समय में समाधान किया जाएगा. राजीव कुमार ने कहा कि 3 से 5 अक्टूबर तक तेलंगाना में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी. उसके बाद 6 अक्टूबर को सभी 5 राज्यों के इलेक्शन ऑर्ब्जवर के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक के बाद दिल्ली से ही चुनावों की घोषणा होगी.

पहली बार लागू होगा होम वोटिंग सिस्टम
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदाता होम वोटिंग सुविधा के जरिए घर बैठे वोट डाल सकेंगे. बुजुर्गों, बीमारों और दिव्यांगों को यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. वहीं इस बार के चुनाव में ट्रांसजेंडर की भागीदारी भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जाएगी. इसके अलावा चुनाव आयोग ने राजस्थान के अफसरों को आसपास के राज्य और पाकिस्तान सीमा पर भी सख्त निगरानी करने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
4 अक्टूबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान में मतदाताओं की फाइनल लिस्ट 4 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी. राजीव कुमार ने कहा कि 50 फीसद पोलिंग बूथ से लाइव टेलिकास्ट होगा. इसके लिए 26 हजार कैमरे लगाये जाएंगे. चुनाव में शराब, ड्रग्स और नकदी नहीं चलेगी. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष, स्वतंत्र और प्रलोभन मुक्त चुनाव मतदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने राजस्थान के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
.
Tags: Assembly Elections 2023, Election Commission of India, Election commissioner, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 14:18 IST