विप्र फाउंडेशन की ओर से कराई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी, जानें पूरी डिटेल

निशा राठौड़/उदयपुर. ब्राह्मण समाज के सामाजिक संगठन विप्र फाउंडेशन की ओर से समाज के युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोड़कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा आईएएस, आरएएस सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इसके लिए माह में एक दिन आईएएस या आरएएस अधिकारी की ओर से मार्गदर्शन किया जाएगा.
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के.के शर्मा ने बताया कि संगठन का उद्देश्य विप्र समाज के विद्यार्थियों और जरूरतमंद अभ्यर्थियों को कॅरियर काउंसलिंग, मार्गदर्शन समेत आर्थिक रूप से कमजोर होनहार विद्यार्थियों के लिए निशुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना है. इसके साथ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से अभिभावक एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों तक सभी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.
ब्राह्मण समाज के युवाओं के साथ होगी बैठक
उदयपुर शहर में निवासरत सभी तरह के ब्राह्मण समाज के विद्यार्थियों के साथ बैठक की जायेगी वही विप्र कॅरियर काउंसलिंग कमेटी हर जिले, ब्लॉक, ग्राम व समाज स्तर पर प्रतिमाह किसी निश्चित दिन निरंतर बैठक का आयोजन किया जाएगा.
15 जनवरी से शुरू मांगे जाएंगे आवेदन
बता दें कि विप्र फाउंडेशन की ओर से 15 जनवरी से आवेदन मांगे जाएंगे. इसके बाद से 1 फरवरी से क्लास शुरू होगी. इसके अलावा गूगल फॉर्म व टेस्ट सीरीज के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र वर्ग को जोड़ा जाएगा. सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा. वहीं शहर से बाहर एवं दूर दराज के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था हो इसके लिए भी तैयारिया की जा रही है.
.
Tags: Education, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 16:54 IST