थार..पगा उबाणा आया…म्हारा डिगीपुरी का राजा


निराला समाज @ जयपुर । श्री डिग्गीपुरी कल्याण लक्खी पदयात्रा समिति, जयपुर के तत्वावधान में श्री डिग्गीपुरी कल्याणजी की 57वीं लक्खी पदयात्रा बुधवार सुबह ध्वज निशान के साथ दो साल बाद शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर मंदिर से रवाना हुई। हजारों की भीड़ के बीच कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केसरिया निशान ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना कर इस यात्रा को रवाना किया।

इस दौरान किशनपोल विधायक अमीन कागजी,कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा, गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, राष्ट्रीय कथावाचक देवी वैभवी श्रीजी, त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास सहित कई अन्य राजनेताओं ने ध्वज पूजन कर केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। यह पदयात्रा डिग्गीपुरी पहुंचते-पहुंचते लक्खी पदयात्रा में बदल जाएगी। जिसमें लाखों लोग पैदल चलकर श्रीजी महाराज के हाजिरी लगाएंगे।

पदयात्रा संयोजक श्री जी शर्मा ने बताया कि पदयात्रा के चार पडाव पूर्ण कर जयपुर से 85 किलोमीटर दूर कल्याण धणी के धाम पहुचेगी। वहां 7 जुलाई को शाम 5 बजे कल्याण धर्मशाला से ध्वज यात्रा शोभायात्रा के रूप में तब्दील होकर मंदिर परिसर तक जाएगी ओर कल्याण धणी के ध्वज अर्पित करेंगे।