विराट कोहली ने तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, फिर लेडी लक को ऐसे दिया फ्लाइंग किस

नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम के रन-मशीन कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले खिलाड़ी हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप में अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस वर्ल्ड कप में अब तक 700 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. अब तक कोहली ने 10 पारियों में 3 शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है. हर मुकाबले में उनका सर्मथन करने के लिए वाइफ अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं हैं. सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ने के बाद कोहली ने खास अंदाज में मैदान से अनुष्का को शुक्रिया अदा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
शतकों के अलावा विराट कोहली ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाएं थे. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (659) साल 2007 में सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे लेकिन तोड़ नहीं सके. आज विराट ने सचिन के होमग्राउंड में ही सचिन के दो रिकॉर्ड को धाराशायी कर दिया. विराट किसी भी वर्ल्ड कप एडिशन में 700 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने है.
#ViratKohli ladies and gentlemen pic.twitter.com/FUcCrDCYZA
— Diksha (@brainybeauty_) November 15, 2023
दर्द से जूझे लेकिन टिके रहे
अर्धशतक लगाने के बाद कुछ समय के लिए विराट कोहली क्रैम्प से जूझते नजर आएं. इस दौरान स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा भी थोड़ी परेशान दिखी. कोहली ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जमाया. दर्शकों का अभिवादन करने के बाद उन्होंने अनुष्का को फ्लाइंग किस किया. कोहली ने इस मुकाबले में 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाएं. कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक 711 रन बना चुके हैं और लीडिंग स्कोरर भी हैं.
.
Tags: Anushka sharma, Entertainment news., Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 17:31 IST