विराट या डिकॉक… दोनों के वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन, किसने क्रीज पर बिताया सबसे ज्यादा समय, जानिए

हाइलाइट्स
विराट कोहली मौजूदा विश्व कप में 543 बना चुके हैं
डिकॉक इस मामले में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं
विश्व कप में विराट का बल्ला जमकर रन उगल रहा है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का बल्ला आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आग उगल रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों के लिए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. डिकॉक मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं वहीं विराट कोहली डिकॉक से एक स्थान नीचे यानी दूसरे नंबर पर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस विश्व कप में 8 मैचों में किस खिलाड़ी ने क्रीज पर सबसे ज्यादा समय गुजारा है. चलिए हम आपको बताते हैं.
विराट कोहली ने इस विश्व कप में अभी तक 14 घंटे और 39 मिनट क्रीज पर बिताए हैं जो मौजूदा वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक है. कोहली ने 8 मैचों में 3 बार नाबाद रहते हुए 108.60 की औसत से 543 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. विराट इस विश्व कप में 50 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं. वह आईसीसी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. यानी वह टॉप पर मौजूद डिकॉक की बराबरी से सिर्फ 7 रन पीछे हैं.
शुभमन गिल ODI Rankings में बने नंबर वन, फिर भी इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी से रह गए पीछे
NZ vs SL World Cup 2023 Live Update: करो- मरो मैच में न्यूजीलैंड के सामने होगा श्रीलंका, किसका पलड़ा भारी?
डिकॉक इस मामले में विराट से पीछे
अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने इस विश्व कप में 550 रन बनाने के लिए 11 घंटे 9 मिनट क्रीज पर गुजारे हैं. इस विश्व कप में सर्वाधिक समय क्रीज पर गुजारने के मामले में डिकॉक विराट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 पारियों में 68.75 की औसत से अभी तक 550 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं. इस विश्व कप में डिकॉक का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर 174 रन रहा है.
विराट अफगानिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं विश्व कीर्तिमान
मौजूदा विश्व कप में विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों की बराबरी की. कोहली 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के आखिरी लीग मैच में सचिन के वनडे में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं. भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार 8 मैच जीतकर अभी तक अजेय है. टीम इंडिया की लगातार जीत में विराट कोहली के बल्ले का भी अहम योगदान रहा है. टीम इंडिया विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अंतिम 4 में भारत का सामना किस टीम से होगा? अभी क्लियर नहीं हो पाया है.
.
Tags: ODI World Cup, Quinton de Kock, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 11:54 IST