विलेन बनकर छा गया था 19 साल का ये लड़का, लूट ली थी सारी लाइम लाइट, ओटीटी पर खूब बजा था डंका
नई दिल्ली. वो पॉपुलर वेब सीरीज जिसकी कहानी और किरदारों का दर्शकों पर बहुत गहरा असर पड़ा था. आज भी जब कहीं वेब सीरीज की चर्चा होती है, तो इस सीरीज का जिक्र जरूर होता है. खासतौर पर सीरीज में खलनायक बने 19 साल के लड़के को तो लोग आज भी याद करते हैं.
वो पॉपुलर वेब सीरीज जिसके पहले और दूसरे दोनों सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं. दोनों ही सीरीज को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस सीरीज में अरशद वारसी समेत कई मंझे हुए स्टार्स ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. लेकिन एक 19 साल के लड़के ने तो इस सीरीज से सारी लाइमलाइट लूट ली थी. अपनी एक्टिंग से इस एक्टर ने सभी टैलेंटेड एक्टर के छक्के छुड़ा दिए थे.
जितेंद्र के आते ही हड़बड़ा गए थे शशि कपूर, 100 रुपए में साइन कर ली फिल्म, बोले- ‘किसी को मत बताना इज्जत डूब जाएगी’
साइको विलेन बन लूट ली थी सारी लाइमलाइट
उस पॉपुलर वेब सीरीज का नाम है ‘असुर’, इस सीरीज में अरशद वारसी और वरुण सोबती जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. लेकिन लाइम लाइट में रहे 19 साल के विशेष बंसल रहे, जिन्होंने सीरीज में एक साइको विलेन का किरदार निभाया था. अपने इस किरदार से उन्होंने ये साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. फिलहाल वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. इस सीरीज के दूसरे पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था.
सवा लाख की गोल्डन साड़ी में सलमान खान की हीरोइन ने ढाया कहर, 56 की उम्र में भी 30 की दिखी थीं एक्ट्रेस
दूसरे पार्ट ने भी मचा दिया था धमाल
‘असुर 2’ साल 2023 में स्ट्रीम हुई थी. इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी लोग काफी एक्साइटेड थे. धनंजय राजपूत हो या फिर निखिल राय, रसूल या फिर शुभ जोशी, हर किरदार फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. ‘असुर 2’ में वही कास्ट नजर आई, जोकि पहले सीजन यानी ‘असुर’ की थी. लेकिन इस बार यानी ‘असुर 2’ में कली यानी शुभ जोशी कलयुग को चरम पर लेकर आया थे. ये सीजन पहले से भी ‘खतरनाक’ रहा.
19 साल की कम उम्र में दिखाया जलवा
विशेष बंसल की उम्र महज 19 साल है और इतनी कम उम्र में उन्होंने ‘असुर-2’ सीरीज में अपनी एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया कि सभी को चौंका दिया था. विशेष बंसल ने सीरीज में शुभ जोशी के रूप में खुद को ऐसे झोक दिया था कि सभी उनके एक्टिंग के मुरीद हो गए थे. शुभ जो खुद को ‘कलि’ मानता है और पौराणिक कथाओं में बहुत विश्वास रखता है.
.
Tags: Arshad warsi, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 21:23 IST