Entertainment
विवादित फिल्म, जिसने पूर्व पीएम की उड़ाई नींद, बैन के बाद खत्म हो गया था एक्ट्रेस का करियर

06

सुचित्रा सेन के करियर की अहम फिल्म ‘आंधी’ उनकी आखिरी हिंदी मूवी साबित हुई. एक्ट्रेस ने 1978 में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. वे आरती देवी के रोल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं, पर इसे जीत नहीं पाई थीं. जबकि, संजीव कुमार ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था. फिल्म के गाने आज भी बहुत लोकप्रिय हैं, जिन्हें लता मंगेशकर, किशोर कुमार और मोहम्मद रफी ने गाया था. ‘तेरे बिना जिंदगी से कोई’ और ‘तुम आ गए हो नूर आ गया है’ फिल्म के काफी लोकप्रिय गाने हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)