विश्व का एकमात्र मंदिर जहां श्रीकृष्ण के साथ विराजती हैं मीरा बाई, 9 सालों में बनकर हुआ था तैयार, VIDEO
अंकित राजपूत/जयपुर. जयपुर राजस्थान का सबसे सुंदर शहर है और यहां के मंदिर भी उतने ही प्राचीन और सुंदर है ऐसा ही एक भगवान श्री कृष्ण का अनोखा मंदिर जो जयपुर के समीप आमेर कस्बे में जगतशिरोमणि मंदिर जो अपनी सुंदर नक्काशी और अपनी भव्यता के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. अक्सर भगवान कृष्ण के मंदिरों में हमेशा राधा जी विरासत होती हैं पर जगत शिरोमणि मंदिर एक ऐसा अनूठा मंदिर हैं. जहां भगवान कृष्ण के साथ मीरा बाई की प्रतिमा स्थापित है लोग इस मंदिर में दूर-दूर से भगवान कृष्ण और मीरा बाई के दर्शन के लिए आते हैं.
इस मंदिर का निर्माण महाराजा मानसिंह प्रथम की पत्नी महारानी कनकावती ने पुत्र जगतसिंह की याद में करवाया था. इस मंदिर में भगवान कृष्ण की वहीं मूर्ति स्थापित है जिसे मीरा बाई पूजा करती थी. जगतशिरोमणि मंदिर का निर्माण कार्य 1599 ई. में प्रारंभ हुआ और 1608 ई. यह मंदिर बनकर तैयार हुआ. जयपुर के अन्य मंदिरों की तरह इस पर मुगल शिल्पकला का प्रभाव नहीं दिखाई देता है यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुशिल्प में बनाया गया.
शानदार वास्तुकला का नमूना है यह भव्य मंदिर
इस मंदिर को बनाने में 9 वर्ष का समय लगा इस मंदिर में अद्भुत कलाकृतियों का नमूना देखने को मिलता हैं. पौराणिक कथाओं के आधार पर इस मंदिर का निर्माण करवाया गया हैं. जिसमें मंदिर की दीवारों पर जबरदस्त नक्काशी की गई है. जो देखने में अद्भुत कारीगरी का नमूना पेश करती है इस मन्दिर को सफेद और काले संगमरमर के साथ पीले पत्थरों का उपयोग कर तैयार किया गया हैं. मंदिर गृह में राधा, गिरिधर, गोपाल और विष्णु की मूर्तियां हैं स्थानीय हैं.
दुनियाभर से कृष्ण और मीरा बाई को एकसाथ देखने यहां आते हैं लोग
आमेर में स्थित इस मंदिर को देखने के लिए यहां दुनिया भर से लोग आते हैं. जगत शिरोमणि भगवान विष्णु का दूसरा नाम है यह मंदिर राजपूत स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना है. इस मंदिर के निर्माण में उस समय 11 लाख रूपए का खर्च आया था यह मंदिर एक बड़े से संगमरमर के चबूतरे पर बना हुआ हैं. आमेर की महारानी कनकावती की इच्छा थी कि इस मंदिर के द्वारा उनके पुत्र को सदियों तक याद रखा जाए इसलिए इसे भव्य रूप में बनाया जाए और मंदिर का नाम जगत शिरोमणि रखा गया. इस जगतशिरोमणि मंदिर के सामने हाथ जोड़े खड़ी एक गरुड़ की एक मूर्ति बनी हुई हैं जो इस मंदिर की शोभा में श्रीवृद्धि करती हैं.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 12:32 IST