विश्व हैरिटेज गुलाबी नगरी मे महाविस्फोट, 989 कोरोना पोजेटिव।


Updated: 13 Apr 2021
जयपुर@निराला समाज । हैरिटेज विरासत गुलाबी नगरी कोरोना के मकडजाल मे जकडती जा रही हैं। आज महाविस्फोट के रूप मे 989 संक्रमित मामले सामने आए है जो एक दिन पहले की तुलना करें तो, 28 केस ज्यादा पाए गए है। वैशाली नगर में सर्वाधिक नए मामल मिले हैं। वहीं झोटवाड़ा, मानसरोवर, प्रतापनगर, मालवीय नगर के साथ कई इलाके हॉट स्पॉट बन चुके हैं। जयपुर के ज्यादातर इलाके इस महामारी की चपेट में हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हजार 918 हो गई है। इससे अबतक 540 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 7478 एक्टिव केस है।

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के वैशाली नगर से 49, झोटवाड़ा से 48, मानसरोवर 46, मालवीय नगर 42, सोडाला 40, प्रतापनगर 37, जगतपुरा 36, विद्याधर नगर 35, बनीपार्क 33, पत्रकार कॉलोनी 32, शास्त्री नगर 32, मुरलीपुरा 30, सांगानेर 29, जवाहर नगर 26, अजमेर रोड 25, लालकोठी 25, टोंक रोड 25, आदर्श नगर 22, जेएलएन मार्ग 20, सीतापुरा 18, सी स्कीम 17, इंदिरा गांधी नगर 16, ब्रहमपुरी 15, किरण पथ 15, तिलक नगर 14, अग्रवाल फार्म 14, त्रिवेणी नगर 14, टोंक फाटक 13, झालाना 12, महेश नगर 11, दुर्गापुरा 10, गोपालपुरा 10, गोविंदगढ़ 10, एसएमएस 9, राजापार्क 9, बरकत नगर 9, चांदपोल 9, घाटगेट सेंट्रल जेल 8, बजाज नगर 7, सिविल लाइंस 7, जामडोली 7, जौहरी बाजार 7, हसनपुरा 7, खो नागौरियान 6, आमेर 6, भांकरोटा 5, शाहपुरा 5, चाकसू 4, गांधीनगर 4, एमआई रोड 4, रामगढ़ मोड़ 4, एमडी रोड 3, एयरपोर्ट 3, पुरानी बस्ती 3, गुर्जर की थड़ी 3, रामबाग 3, रामगंज 3, जोबनेर 3, सिरसी 3, हरमाड़ा 2, बगरू 2, ईदगाह 2, लुणियावास 2, जयसिंह पुरा खोर 2, सुभाष चौक 2, जमवारामगढ़ 2, विराट नगर 2, आमेर रोड 1, बस्सी 1, चौड़ा रास्ता 1, गंगापोल 1, घाटगेट 1, किशनपोल 1, कोटपूतली 1, फागी 1, सांभर 1, सांगानेरी गेट 1, सीकर रोड से एक नया मरीज मिला है।
