Entertainment
वीडियो: Urfi Javed की पंखे वाली ड्रेस देख लोगों ने कहा- ‘शर्म करो उर्फी’ | Urfi Javed fan dress controversy viral video goes on internet

ड्रेस देख लोग हुए आग बबूला
एक्ट्रेस की फैन वाली ड्रेस को देख लोगों ने कहा- “इस औरत से और क्या उम्मीद लगाई जा सकती हैं।” दूसरे ने लिखा, “दिमाग के पंखे नहीं चलते हैं इसके इसलिए कपड़े में लगाके घूम रही है” एक और ने लिखा, “बस यही काम बाकी था, शर्म करो उर्फी”
आप भी देखें वायरल वीडियो-
फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा-2’ में उर्फी जावेद ने मारी एंट्री
सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपकमिंग फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा-2’ में नजर आने वाली हैं। पिछले दिनों ‘लव सेक्स और धोखा-2’ टीजर आउट हुआ था। जिसमें अनु मलिक और तुषार कपूर को एक रियलिटी शो के जज के तौर पर दिखाया गया है और होस्ट के रूप में मौनी रॉय नजर आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद बोल्ड लुक में नजर आ रही थीं।
बता दें यह मूवी यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi