वेंटिलेटर पर Shah Rukh Khan के फैन ने देखी ‘Jawan’, फिल्म देख हुआ बेहद खुश, Viral हुआ Video
नई दिल्ली. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की जोड़ी वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को रिलीज हुए आज दिन हो चुके हैं. लेकिन यह फिल्म भी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अभी तक 400 करोड़ का आंकड़ा कर चुकी इस फिल्म के प्रति दर्शकों का दीवानापन जस का तस बना हुआ है. एसआरके के फैंस लगातार सिनेमाघरों में उनकी इस फिल्म को एन्जॉय करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक एक दिव्यांग वेंटिलेटर के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंच गया.
सिनेमाघर से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा दिव्यांग का नाम अनीस फारुखी बताया जा रहा है. यह शख्स शाहरुख खान तगड़ा वाला फैन है. फिल्म जवान की वाहवाही को सुनने के बाद वह खुद को सिनेमाघर में इस फिल्म की इच्छा घरवालों को बताई. घरवालों ने अनीस की हालत को देखते हुए जवान फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग करवाकर उनको फिल्म दिखवाई. फिल्म देखने के बाद अनीस बेहद खुश दिखे. वीडियो में फैन की खुशी देखते ही बन रही हैं.
IMMENSE RESPECT: Anees farooqi , a physically challenged guy visits to watch #Jawan on Ventilator.. Proud to be a @iamsrk fan.. pic.twitter.com/StXF58obPs
— ℣αɱριя౯ (@SRKsCombatant) September 15, 2023
‘जवान’ (Jawan) फिल्म को डायरेक्टर एटली ने निर्देशित किया है. यह फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों से भरपूर है. फिल्म में किंग खान को अलग-अलग लुक दिखाया गया है. फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, एजाज खान, प्रियामणि ने शानदार एक्टिंगी की है.
.
Tags: Entertainment news., Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 10:36 IST