शराब के नशे में लेटा था बेटा, बाप ने की चप्पल से पिटाई, बाद में खुद ही लगा लड़खड़ाने, वायरल हुआ वीडियो!

पिता के सामने शराब के नशे में अगर कोई लड़का पहुंच जाए तो क्या होगा? यकीनन उसकी शामत ही आई होगी. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का शराब के नशे में सोफे पर सोया रहता है, तभी उसका बाप पहुंच जाता है. वह उसकी चप्पल से पिटाई कर देता है. इस दौरान लड़के की मां उसे बचाने की कोशिश करती है. लेकिन वीडियो के अंत में दिखता है कि बाप-बेटे दोनों ही साथ में शराब पी लेते हैं और लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो बलराज बूरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे की पहले पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं, फिर बाद में बेटे के साथ जाम-जाम टकराकर लड़खड़ाते हुए दिख रहे हैं. लेकिन ये वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. वीडियो पर अपने कमेंट में शराबी बेटे बने मोनू बूरा ने स्पष्टीकरण दिया है और लिखा है कि भाई इस वीडियो में मैं हूं और मैं शराब नहीं पीता. पापा के साथ प्रैंक कर रहा हूं. लेकिन सवाल यह उठता है कि इस तरह के प्रैंक से वीडियो क्रिएटर दिखलाना क्या चाहता है.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 10:18 IST