शराब पार्टी के बाद घर में मचा जोरदार गदर, पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, PM रिपोर्ट ने खोला राज…
हाइलाइट्स
बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे की है घटना
शराब पार्टी के बाद पिता और पुत्र में हुआ विवाद
पुलिस ने बेटे की हत्या के आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
बूंदी. कोटा संभाग के बूंदी जिले में लाखेरी कस्बे में शराब पार्टी के बाद पिता पुत्र में विवाद हो गया. इस दौरान पिता ने बेटे के साथ मारपीट कर डाली. लेकिन पिता की यह मारपीट जानलेवा साबित हुई. मारपीट के बाद बेटे की मौत हो गई. मृतक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की इस वारदात का खुलासा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हुआ. वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
लाखेरी थानाप्रभारी महेश कुमार ने बताया की कस्बे के नयापुरा क्षेत्र में स्थित रामदेव मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक की बीते 9 अगस्त की रात को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. परिजन अभिषेक को घायल हालत में अस्पताल लेकर गए थे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उस समय परिजनों ने उसकी मौत किसी हादसे में होना बताया और शव को घर ले गए. इसी बीच पुलिस सूचना मिली कि एक युवक की हत्या हो गई है.
शराब पार्टी के बाद घर में मचा बवाल
इस पर पुलिस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी. मामला संदिग्ध देख पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ में जुटी. जांच में मारपीट और हत्या की बात सामने आई. इस दौरान मृतक अभिषेक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी. अपनी शिकायत में उसने बताया कि उसके पति और ससुर राजेश कुमार एक रिश्तेदार खेमचंद के साथ घर पर शराब पार्टी कर रहे थे.
बहू का आरोप ससुर ने गुस्से में आकर पति को पीटा
पार्टी के बाद रिश्तेदार तो खाना खाकर चले गए. उसके बाद उसके पति और ससुर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर ससुर ने गुस्से में आकर उसके पति के साथ मारपीट कर दी. इससे उसकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद अभिषेक के सिर पर चोट और सीने पर धारदार हथियार से वार करने की बात सामने आई. उसके बाद पुलिस ने उसके आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Bundi, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 18:55 IST