Sports

जब सचिन तेंदुलकर ने गावस्कर, कपिल देव और सहवाग को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था, फिर…

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने खेल से ही नहीं अपने शांत व्यवहार के कारण भी चर्चा में रहते हैं. वह एक क्रिकेटर के अलावा कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. सचिन ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक बार उन्हें एक कंपनी ब्लैंक चेक दे रही थी. इसके बावजूद उन्होंने इस चेक को ठुकरा दिया था. यहां उन्होंने अपने पिता से किए हुए प्रॉमिस को पूरा किया था.

दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने एक इवेंट में बात करते हुए कहा था,” मैंने अपनी स्कूलिंग के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मेरे पास तभी से कई प्रमोशनल ऑफर आने लगे थे. कई तंबाकू कंपनी ने मुझे प्रचार उनका प्रचार करने के लिए कहा था लेकिन मैंने कभी भी इसे नहीं किया. क्योंकि मैंने अपने पिता से प्रॉमिस किया था कि मैं कभी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करूंगा.”

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर का तूफानी शतक, रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, 17 चौके मारे

सचिन ने आगे कहा था कि मैंने कई तंबाकू कंपनियों के ऑफर रिसीव जरूर किए थे. लेकिन मैंने कभी भी उसे एक्सेप्ट नहीं किया. यहां तक कि वो मुझे ब्लैंक चेक भी देते थे लेकिन मैंने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया. मेरे पिता ने कहा था तुम रोल मॉडल हो जिस चीज को तुम फॉलो करोगे दुनिया उसे फॉलो करेगी. इसलिए मैंने आज तक किसी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार नहीं किया.

रिंकू सिंह या जितेश शर्मा नहीं, सुरेश रैना ने धाकड़ खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप का X फैक्टर

बता दें कि सचिन तेंदुलकर को छोड़ पूर्व क्रिकेटर जैसे सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं. इन तीनों क्रिकेटरों ने तंबाकू प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया है. सचिन तेंदुलकर ने बेशक इन सभी क्रिकेटरों को आईना दिखाया है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर इंटरनेशल क्रिकेट में 32 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके नाम 100 शतक हैं.

Tags: Kapil dev, Sachin tendulkar, Sunil gavaskar, Virender sehwag

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj