‘शहंशाह’ में अमिताभ बच्चन ने पहनी थी खास जैकेट, अब कहां है वे स्टील आर्म आउटफिट, सऊदी अरब से है कनेक्शन
मुंबई. ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह..’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज में जब यह डायलॉग सुनाई दिया था तो खूब तालियां बजी थीं. अमिताभ के कॅरियर के लिए 1988 में आई फिल्म ‘शहंशाह’ काफी खास साबित हुई थी. फिल्म में उनका एंग्रीमैन वाला किरदार और उभरकर सामने आया था. इसके अलावा एक और चीज ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था और वह था उनका ब्लैक डिफरेंट जैकेट. फिल्म के बाद वह जैकेट किसके पास है, इस बात की जानकारी हाल ही अमिताभ ने खुद दी थी.
अमिताभ बच्चन की फैंस ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हैं. अमिताभ के चाहने वाले हमेशा अमिताभ से जुड़ी चीजों को लेकर भी क्रेजी रहते हैं. ऐसे में किसी हिट फिल्म की खास चीज यदि किसी फैन को मिल जाए तो इससे ज्यादा खुशी की बात एक फैन के लिए क्या हो सकती है. हाल ही सऊदी अरब के एक फैन ने ट्वीट फिल्म ‘शहंशाह’ की जैकेट के लिए अमिताभ को शुक्रिया कहा.
आप पूरी दुनिया के लिए सम्मान…
सऊदी अरब के एक शख्स ने इस जैकेट को लेकर ट्वीट किया, ‘महान और मनोरंजन की दुनिया के एक प्रतिभाशाली अभिनेता, आप ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान हैं. आपके तोहफे के लिए शुक्रिया, जो आपने भेजा है.’ इस ट्वीट के जवाब में अमिताभ ने लिखा, ‘मेरे सबसे अच्छे दोस्त..मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपको तोहफा मिल गया. वह स्टील आर्म जो मैंने फिल्म ‘शहंशाह’ में पहनी थी… किसी दिन मैं आपको बताउंगा कि कैसे मैंने इसे वापस प्राप्त की थी…मेरा आपको बहुत सारा प्यार.’
(amitabh bachchan twitter)
टीनू आनंद ने कैसे दिया बॉलीवुड को ‘शहंशाह’, अमिताभ बच्चन की 1 फोटो बनी तुरुप का पत्ता, रोचक है किस्सा
बता दें कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो अमिताभ की यह जैकेट चर्चा का विषय बन गई थी क्योंकि इस तरह का आउटफिट पहली बार किसी एक्शन हीरो ने पहना था. यह ‘शहंशाह’ की पहचान बन गया था. टीनू आनंद की इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री अमिताभ के अपोजिट थीं. फिल्म 12 फरवरी 1988 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने करीब 12 करोड़ की कमाई की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 06:58 IST