Entertainment
शहनाज गिल और उनके पिता को पाकिस्तान से मिली जान से मारने की धमकी | Bigg boss fame actress shehnaz gill and her father got threaten call f

क्या है पूरा मामला
शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख प्रधान (Santokh Singh Sukh) को पाकिस्तान (Pakistan) से धमकी मिली और उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। शहनाज गिल के पिता को जिस नंबर से धमकी दी गई, वह विदेशी है। इस धमकी भरे कॉल का शहनाज के पिता ने वीडियो भी बनाया है, जिसमें कॉल करने वाला खुद को पाकिस्तान से बता रहा है। कॉलर ने कहा कि वह पाकिस्तान से कॉल कर रहा है। उसने ये भी कहा कि आपकी लड़की (शहनाज गिल) ने बहुत सारा पैसा कमाया है, जिसके लिए 50 लाख रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो हम पहले तुम्हारी लड़की को मार देंगे और फिर तुम्हें मार देंगे।