शहनाज गिल ने मनाया 30वां बर्थडे, फैंस ने खूब लुटाया प्यार, भारती सिंह ने अनोखे अंदाज में किया विश

नई दिल्ली. शहनाज गिल टीवी में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब फिल्मों का रुख कर चुकी हैं. आज पंजाब की कैटरीना कैफ उर्फ शहनाज गिल ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया. 27 जनवरी 1994 को पंजाब में जन्मीं शहनाज गिल को एक्टिंग के साथ ही सिंगिंग का भी काफी शौक है. वह आज पंजाबी, हिंदी, टीवी और बॉलीवुड में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. आधी रात को हुए बर्थडे सेलिब्रेशन की एक झलक देते हुए शहनाज ने अपने अलग-अलग जन्मदिन के केक की एक मनमोहक झलक साझा की. वहां पाइनएप्पल केक, स्ट्रॉबेरी केक और मिक्स्ड फ्रूट केक काटते दिखीं.
एक्ट्रेस के बर्थडे के मौके पर सिंगर गुरु रंधावा ने अपने म्यूजिक वीडियो ‘मून राइज’ की एक झलक साझा की और लिखा, ‘मेरी सबसे पसंदीदा शहनाज गिल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं’. वहीं शहनाज गिल की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की निर्माता रिया कपूर ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो शहनाज, मिस यू’. शहनाज ने फिल्ममेकर का रिप्लाई देते हुए कहा, ‘धन्यवाद रिया! मिस यू मोर.. जल्द ही मुंबई में मिलते हैं’.
लाफ्टर क्वीन भारती ने बहुत ही अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया. उन्होंने अपने बेटे ‘गोला’ का एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर शहनाज को बर्थडे विश किया. अब अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो, शहनाज अगली बार फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में दिखाई देंगी.
.
Tags: Entertainment news., Shehnaaz Gill
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 21:57 IST