शादियों में घूमता रहा दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटा संक्रमित परिवार, सैकड़ों लोगों के संपर्क में आया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Omicron cases in jaipur : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच विदेश से आने वाले लोगों की निगरानी में बरती जा रही लापरवाही चिंताजनक है। दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पहले 28 नवंबर को सिटी पैलेस में एक शादी समारोह में भी शामिल हुए। इससे पहले यह परिवार 25 नवंबर को दुबई-मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचा। चिकित्सा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। शादी समारोह में यह परिवार अजीतगढ़ निवासी दो लोगों के सीधे संपर्क में था। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में यह बात सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और सीएमएचओ के लिए अलर्ट जारी किया गया।
दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
शादी में वधु पक्ष के सदस्यों की कोरोना जांच के लिए भी चिकित्सा विभाग ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा हैं, ताकि जल्द उनकी भी जांच हो सकें। हालांकि अभी तक कुल 9 संक्रमित पाए जा चुके हैं। सभी एसिम्पटोमेटिक हैं। इस शादी समारोह में वधु पक्ष दिल्ली से आया बताया जा रहा है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक परिवार एक दिन पहले गुरुवार को संक्रमित पाया गया था। दादी का फाटक निवासी इस परिवार में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। ओमिक्रॉन संदिग्ध मानते हुए आनन-फानन में इस परिवार को निगरानी में लेकर आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है।
जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार
इन सभी पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जा रही है, ताकि यह पता लग सके कि इन मरीजों में कौनसा कोविड वैरिएंट है। हालांकि, चिकित्सकों के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग में 3 से 4 दिन का समय लगता है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अलर्ट किया गया है।
जयपुर हॉट स्पॉट
कर्नाटक में एक दिन पहले ही इस वैरिएंट के दो केस सामने आए हैं। ऐसे में अब प्रदेश में भी अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें जयपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है, यहां अब तक करीब 40 बच्चे भी संक्रमित मिल चुके हैं।
सास-ससुर की भी जांच
दक्षिण अफ्रीका से जयपुर लौटे परिवार के चारों सदस्य ए सिंप्टोमेटिक पाए गए हैं, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि उनके अजीतगढ़ निवासी सास ससुर भी उनके संपर्क में आए हैं। उनके भी सैंपल लिए गए हैं।
घूमता रहा संक्रमित परिवार
– 25 नवंबर को दो बच्चे समेत माता पिता शादी में शामिल होने के लिए दुबई होते हुए जयपुर आए। यहां दादी का फाटक स्थित अपने घर पर रुके।
– 27 नवंबर को चारों सदस्य सिटी पैलेस स्थित रिश्तेदार की शादी में शामिल हुए।
– 1 दिसंबर को उनके एक रिश्तेदार ने कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित निकला। इसके बाद टीम ने उनके घर से परिजन के 12 सैंपल लिए, जिसमें 5 सदस्य संक्रमित मिले।
– 2 दिसंबर को कॉन्ट्रेक्ट ट्रैसिंग के आधार पर टीम सुबह दादी की फाटक स्थित घर पहुंचीं। यहां, चारों संक्रमित पाए गए।