शादीशुदा प्रेमिका ने गला घोंटकर किया प्रेमी का मर्डर, फिर रचा बड़ा खेल, पति को भेजा लाश के पास

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में शादीशुदा एक प्रेमिका (Married Girlfriend) ने अपने प्रेमी (Lover) की गला घोंटकर हत्या कर दी. प्रेमी की हत्या (Murder) के बाद प्रेमिका काम पर फैक्ट्री चली गई. पुलिस को चार दिन पहले प्रेमी का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हत्या की आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने पूरा सच पुलिस के सामने उगल दिया है. आरोपी प्रेमिका के मुताबिक वह उससे जबरन संबंध (Forcibly Physical relation) बनाने की काशिश कर रहा था. इसलिये उसे गला घोंटकर मार डाला. आरोपी महिला के अपने प्रेमी के साथ दो साल से अवैध संबंध थे. आरोपी के मोबाइल में पुलिस को अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि हत्या की यह वारदात जयपुर के करधनी थाना इलाके में 6 मार्च को हुई थी. हत्या का शिकार हुआ सुभाष कुमावत (27) बैनाड़ रोड स्थित फकीरा नगर में किराये का मकान लेकर रह रहा था. मूलतया जयपुर के गोविंदगढ़ थाना इलाके के ढोडसर गांव का रहने वाला था. सुभाष की हत्या करने वाली उसकी प्रेमिका विनोद कंवर के पास स्थित मकान में रहता थी. दोनों के बीच करीब दो साल से अवैध संबंध थे.
6 मार्च को सुबह किया था मर्डर
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 6 मार्च को विनोद का पति सुबह 7 बजे काम पर निकल गया था. विनोद घर पर अकेली थी. उसके बाद सुभाष वहां आया. इस दौरान सुभाष ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विनोद के मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस पर विनोद ने सुभाष का गला और मुंह दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में विनोद ने सुभाष को घसीटकर उसके कमरे में खिड़की के पास लेटा दिया. खुद फैक्ट्री में काम करने निकल गई.
पति और घरवालों का पता चल गया था
पूछताछ में सामने आया कि विनोद के पति और उसके घरवालों को उसके अवैध संबंधों का पता भी चल गया था. विनोद ने पुलिस को बताया कि सुभाष उसके साथ दो साल से संबंध बना रहा था. वह उसे अपने साथ रखने की बात भी कह रहा था. इसका पता उसके पति को चल गया था. इसके कारण विनोद की पति से अनबन चल रही थी. इस अनबन के चलते उसने अपने पति के खिलाफ देहज का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.
प्रेमी पति की अनुपस्थिति में आता और संबंध बनाकर चला जाता
विनोद के पति को सुभाष पर शक होने पर वह अपनी पत्नि को गांव भी ले गया था. लेकिन विनोद जिद करके वापस जयपुर आकर रहने लग गई थी. पति की अनुस्थिति में सुभाष उसके घर आता था और संबंध बनाकर वापस चला जाता था. आरोपी विनोद ने बताया कि सुभाष गत एक महीने से से काफी परेशान कर रहा था. उसने उसके अश्लील वीडियो बना रखे थे. संबंध बनाने से मना करने पर खुद को मारने व उसे मारने की धमकी देता था.
विनोद ने पुलिस को किया गुमराह
आरोपी विनोद ने पुलिस को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसने हत्या की बात शाम तक किसी को नहीं बतायी. शाम को पति को सुभाष के पास भेजा कि वह उसे चाय पिलाने के लिये बुला लाये. लेकिन विनोद का पति जब सुभाष के कमरे में पहुंचा तो उसे उसकी लाश मिली. इस पर उसने मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक ने पुलिस को बुलाया. विनोद पुलिस के सामने पूरी तरह से अनजान बनी रही. लेकिन पुलिस ने जब सुभाष के मोबाइल में विनोद के अश्लील वीडियो मिले. इस पर पुलिस ने विनोद से कड़ाई से पूछताछ की. इससे वह टूट गई और उसने पुलिस को सच बता दिया.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news