शादी कर जब मुंबई पहुंचे शाहरुख खान, इस शख्स ने दिया सबसे बड़ा तोहफा, 5 स्टार होटल में मिला था सरप्राइज

जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे, तभी निर्माता विवेक वासवानी (producer Vivek Vaswani) ने उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करना अपना लक्ष्य बना लिया था. वे किंग खान के अच्छे दोस्त बन गए, इसलिए जब 1991 में शाहरुख ने गौरी खान से शादी की, तो विवेक वहां मेहमान के रूप में मौजूद थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने शाहरुख की शादी में शामिल होने को याद किया और उस समय के किस्से को साझा किया.
शाहरुख को प्रोड्यूसर से मिला था अपनी शादी में बड़ा तोहफा
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में विवेक ने जिक्र किया कि शाहरुख की शादी के समय, बॉलीवुड के बादशाह उनके माता-पिता के घर पर उनके साथ रह रहे थे. उसी दौरान अभिनेता को उनके दोस्त और फिल्म प्रोड्यूसर विवेक वासवानी ने उन्हें शादी के तोहफे के रूप में मुंबई के एक होटल में पांच दिन रहने का मौका दिया था. उसके बाद, वे फिल्म निर्माता अजीज मिर्जा के स्वामित्व वाले एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘शादी के बाद, हम गौरी को दार्जिलिंग ले गए क्योंकि हमें राजू बन गया जेंटलमैन का टाइटल सॉन्ग शूट करना था. जब वे मुंबई लौटे, तो निश्चित रूप से वे मेरे घर पर नहीं रह सकते थे, इसलिए तभी मैंने कपल को तोहफे के रूप में मैंने उन्हें 5 स्टार होटल सन एन सैंड में पांच दिन का समय दिया, फिर वे अजीज के घर चले गए.’
1991 में हुई थी शाहरुख की शानदार वेडिंग
शादी के बारे में पूछे जाने पर विवेक वासवानी ने कहा कि खाना बहुत स्वादिष्ट था. उन्होंने कहा कि यह एक शानदार शादी है, जिसमें सब कुछ अच्छा है और खूब मौज-मस्ती है. उन्होंने यह भी याद किया कि इस कपल ने एक ही दिन में रजिस्टर्ड वेडिंग के साथ-साथ हिंदू और मुस्लिम समारोह भी किए थे. गौरी के बारे में बोलते हुए विवेक ने कहा कि उन्होंने कभी भी बहुत ज्यादा बात नहीं की, लेकिन उन्होंने उन्हें हमेशा गर्मजोशी भरा और सौहार्दपूर्ण पाया. शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को अब 32 साल हो गए हैं. 1991 में शाहरुख खान के बॉलीवुड सफर शुरू करने से पहले ही यह जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई थी. शाहरुख अब देश के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं, जबकि गौरी ने खुद को एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर के रूप में स्थापित किया है. इस जोड़े के तीन बच्चे बेटा आर्यन खान और अबराम खान और बेटी सुहाना खान हैं.
.
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 12:37 IST