शादी के लिए नहीं…झुंझुनू में इसलिए निकली बारात, अनोखे पोशाक में लोगों ने लगाए ठुमके, जानें वजह

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूंः- जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर झुंझुनूं के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं की स्वीप गतिविधियों के तहत निष्पक्ष, निर्भीक और शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से वोट बारात का आयोजन किया गया. वोट बारात को उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया,उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल, आयुक्त नगर परिषद अनिता खीचड़ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के पास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली कलेक्ट्रेट परिसर से नगर परिषद, बस स्टैंड, जे. पी. जानू स्कूल, साहवा कुआं, गांधी पार्क, मोदी रोड, मोरारका कॉलेज होते हुए आमजन को शत-प्रतिशत मतदान का सन्देश देते हुए स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची.
उपखंड अधिकारी ने की सराहना
उपखंड अधिकारी सुमन सोनल व आयुक्त नगर परिषद अनिता खीचड़ ने वोट बारात को भव्य एवं उत्कृष्ट स्तर का बनाने के लिए सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों के समन्वित प्रयासों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. अति जिला कलेक्टर रामरतन सोकरिया ने कहा कि झुंझुनू शहर की वोट बारात का संदेश जिले के सभी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे, लोग मतदान करें, इसके लिए आमजन को प्रोत्साहित करते हुए ऐसा भव्य आयोजन किया गया है. सीओ कालावत ने लोकल 18 को बताया कि वोट बारात में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का जगह-जगह स्वागत सत्कार, पुष्प वर्षा, शर्बत,पानी,लस्सी अल्पाहार जैसी व्यवस्थाएं विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें:- मतदान करना हमारा अधिकार…जयपुर की महिला का अनोखा हुनर, पूर्व प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ
आमजन ने बड़े उत्साह से लिया भाग
सीओ स्काउट महेश कालावत ने Local 18 को आगे बताया कि वोट बारात में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़, एस. एस. मोदी विद्या विहार झुंझुनू, श्री जीबीमोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनू, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल झुंझुनू, स्टार एकेडमी झुंझुनू, जी.बी. मोदी विद्या मंदिर अंबेडकर नगर झुंझुनू ,प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू सहभागिता की गई. जिसमें लगभग 1500 से अधिक भविष्य के मतदाता एवं छात्र-छात्राएं तथा स्काउट गाइड, कब बुलबुल, रोवर रेंजर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने भाग लिया. वोट बारात में भाग लेने वाले विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक सजे-धजे एवं राजस्थानी पोशाक में दूल्हे,घोड़े, वोटवीर (विनायक), बग्घियां, रथ आदि आकर्षण का केन्द्र रहे. जगह-जगह बज रहे ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे आकर्षण का केंद्र रहे. बारात के दौरान आमजन ने बड़े उत्साह से भाग लिया.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 11:21 IST