Rajasthan By election: समसपुर में जल निकासी और सड़क समस्याओं पर ग्रामीणों ने चुनावी यात्रा में रखी आवाज

रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं: जिले के निकटवर्ती गांव समसपुर में चुनावी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने “लोकल 18” को अपनी प्रमुख समस्याओं के बारे में अवगत कराया. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में प्रधान पद पर होते हुए भी अब तक उनके गांव में जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिले का एकमात्र मेडिकल कॉलेज इसी गांव में स्थापित किया गया है, जिसके कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई है. पहले जोहड़ क्षेत्र में गांव का पानी एकत्र हो जाता था, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज बनने से वह स्थान समाप्त हो गया और अब सारा पानी सड़कों पर जमा होकर बहता है.
स्थानीय निवासियों ने बताई समस्याएंगांव के निवासी कैलाश ने बताया कि गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़कों पर लगातार पानी जमा रहता है. ग्रामीणों के अनुसार, विकास की दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. स्थानीय दुकान मालिक सुरेंद्र ने बताया कि प्रधान पुष्पा चाहर को कई बार इन समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है.
सुरेंद्र ने यह भी बताया कि गांव की सड़कें बहुत संकरी हैं, जिसके कारण सुल्तानपुर से झुंझुनूं जाने वाली बड़ी गाड़ियां आए दिन वहां फंस जाती हैं. मेडिकल कॉलेज बनने के बाद गांव की समस्याएं बढ़ गई हैं और जल निकासी के साथ-साथ सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम समस्या बन चुका है.
चुनावी माहौल और उम्मीदेंग्रामीणों ने बताया कि इस बार चुनावी माहौल में मुख्यतः लोग भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में हैं और उन्हें उम्मीद है कि नए नेतृत्व के माध्यम से गांव की प्रमुख समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा.
Tags: Local18, Rajasthan election 2024, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:44 IST