शादी—ब्याह में गाइडलाइन की पालना नहीं तो कार्रवाई

शादी—ब्याह में गाइडलाइन की पालना नहीं तो कार्रवाई
— हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में कोरोना जागरूकता अभियान
— विभिन्न वार्डों में मास्क वितरण कर लोगों को किया जागरूक
जयपुर। कोविड से बचाव के लिए हैरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक करने के साथ मास्ट बांटे जा रहे है। वहीं शादी—ब्याह (wedding ceremony) में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। निगम अफसरों की मानें तो कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई भी शुरू होगी।
हैरिटेज नगर निगम की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। नगर निगम हैरिटेज के हवामहल—आमेर जोन, आदर्श नगर जोन, किशनपोल और सिविल लाइंस जोन में कोरोना जागरूकता अभियाना चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लोगों से कोरोना टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है, वहीं कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हैरिटेज निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए अब गाइडलाइन की पालना कराने के लिए जागरूक, समझाइश करने के साथ सख्ती शुरू कर दी गई है। दो लाख मास्क बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। इसकी गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। घर—घर कचरा संग्रहण में लगे हूपर्स के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
शादी—ब्याह में गाइडलाइन की पालना नहीं तो कार्रवाई
निगम आयुक्त ने बताया कि विशेष रूप से शादी समारोह में कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए विवाह स्थलों से जुड़े लोगों को बुलाकर मीटिंग ली गई है, जिसमें कोविड गाइडलाइन की पालना के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है। अगर कोविड गाइड लाइन की पालना नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
जनता से अपील…
महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, सतर्कता से इस बीमार से बचाव किया जा सकता है। दुकानदारों, थडी-ठेले, फूटपाथ पर कारोबार करने वालों से कोराना गाइड लाइन की पालना की अपील की जा रही है। निगम आयुक्त अवधेश मीणा ने भी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलान की पालना करें। हमेशा मास्क पहने, दो गज दूरी की पालना करें।