शादी में डांस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हा हुआ घायल, हड़कंप मचा
संदीप हुड्डा.
सीकर. शेखावाटी के सबसे बड़े सीकर जिले में एक हिस्ट्रीशीटर के परिवार में शादी के दौरान गोलियां (Firing) चल गई. इनमें दूसरे हिस्ट्रीशीटर की मौत (History sheeter dies) हो गई. गोली लगने से दूल्हा भी घायल हो गया. फायरिंग के बाद वहां हंगामा हो गया और अफरातफरी मच गई. फायरिंग डांस प्रोग्राम के दौरान हुई बताई जा रही है. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागौर के कुचामन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है. फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस दोनों हिस्ट्रीशीटरों की कुंडलियां खंगालने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार वारदात सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के किरडोली बड़ी गांव में शनिवार देर रात को हुई. वहां संग्राम सिंह के परिवार में शादी है. शादी रामनवमी को रविवार को होनी है. संग्राम सिंह जयपुर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. शनिवार रात को बिदौंरी निकाली गई थी. बिंदौरी के बाद परिवार की महिलायें और अन्य लोग सो गये. उसके बाद कुछ लड़के वहां लगाये गये डांस फ्लोर पर डीजी के धुन पर नाच गा रहे थे.
जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर सुरेश सींगड़ की मौत
इसी दौरान वहां फायरिंग हो गई. फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया. फायरिंग शादी की खुशी में की जा रही थी या फिर किसी झगड़े की वजह से हुई इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. फायरिंग में गोली लगने से सुरेश सीगड़ की मौत हो गई. सुरेश सींगड़ जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है. फायरिंग में दूल्हे के पैर में भी गोली लगी. वहीं दो अन्य लोग भी घायल हो गये बताये जा रहे हैं.
कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को समीप स्थित कुचामन कस्बे के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां दूल्हे और दूसरे घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी तक फायरिंग के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू की गहराई से जांच कर रही है.
शादी के घर में मातम पसरा
एक हिस्ट्रीशीटर के घर में शादी होने और फायरिंग में दूसरे हिस्ट्रीशीटर की मौत होने से मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इनकार किया है. बहरहाल शादी के घर में फायरिंग और मौत की घटना के बाद वहां सन्नाटा पसरा है.
आपके शहर से (सीकर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sikar news