Entertainment
शाहरुख को मिली तवज्जो से चिढ़ गए अमिताभ बच्चन? यश चोपड़ा से रहे खफा! खुद को कहने लगे थे ‘दोयम दर्जे का नागरिक’

07

मोहब्बतें ही वो फिल्म थी, जिससे अमिताभ बच्चन ने अपनी ‘हीरो’ वाली इमेज को छोड़ा और एक उम्रदराज व्यक्ति का रोल निभाया और शाहरुख खान पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. दो अलग पीढ़ियों के सुपरस्टार को साथ बड़े पर्दे पर देखकर दर्शक बेहद खुश हुए थे. वहीं अमिताभ बच्चन के काम की खूब तारीफ भी हुई थी. बता दें कि फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन और शाहरुख के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन. जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शमिता शेट्टी, अनुपम खेर, अर्चना पूरण सिंह और किम शर्मा ने काम किया था.