शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज डेट को किया गया पोस्टपोन, फैंस का छलका दर्द, बोले-‘जवान और डंकी बाकी है’

नई दिल्ली: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ की अपार सफलता के बाद फैंस की नजरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ पर टिकी हुई थी. शाहरुख की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके बाद किंग खान के फैंस उनकी अगली फिल्म जवान और डंकी का इंतजार कर रहे थे. फिल्म जवान पहले इसी साल 2 जून यानी आज के दिन रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को लेकर अपने इमोशंस शेयर कर रहे हैं.
शाहरुख खान अपनी हर फिल्म में अपने अवतार से फैंस को सरप्राइज कर देते हैं. फैंस उनकी हर फिल्म की रिलीज से पहले ही काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. अब उनके चहीते स्टार उनकी फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि मेकर्स ने ‘जवान’ की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है. अब किंग खान की अपकमिंग फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी. क्योंकि फिल्म पर अभी कुछ काम बाकी है. साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
राजेश खट्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, 4 साल के युवान और शाहिद को लेकर कही बड़ी बात, यकीन नहीं कर पाएंगे आप
फैंस बयां कर रहे इमोशंस
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ट्वीट करेक अपनी चहीते स्टार शाहरुख खान की इस फिल्म के रिलीज ना होने का दुखा जाहिर कर रहे हैं. साथ ही यूजर 7 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट भी बयां कर रहे हैं. एक फैन ने शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए अपने ट्वीट में लिखा, ‘नफरत करने वालों ने सोचा शाहरुख खान का वक्त चला गया है लेकिन वे एसआरके के बारे में नहीं जानते थे कि वो फिर से दशक पर राज करने की प्लानिंग कर रहे थे. पठान तो एक सिर्फ एक झाकी थी जवान और डंकी अभी बाकी है.’

screenshort/twitter
मल्टीस्टारर फिल्म में होंगे ये सितारे
सोशल मीडिया पर अपने चहीते किंग खान को लेकर फैंस खूब ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘खास आज जवान रिलीज होती.’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘जवान के लिए इंतजार नहीं हो रहा है. 2 जून को रिलीज होती तो सोचो आज क्या होता अभी.’ शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर फैंस दिल खोलकर कमेंट किए जा रहे हैं.

screenshort/twitter
बता दें कि शाहरुख खान की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में शाहरुख के साथ 19 स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणी, सान्या मल्होत्रा, कॉमेडियन योगी बाबू, लहर खान, अशलेशा ठाकूर, ऋतुजा शिंदे, आलिया कुरैशी, केनी बसुमतारी, रिद्धि डोगरा, संगय त्शेल्ट्रिम, जाफर सादिक, रवि राज काडें, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य और सुखविंदर ग्रेवाल नजर आएंगे.
.
Tags: Entertainment news., Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 22:01 IST