शाहरुख खान के साथ मनमुटाव? अफवाहों पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बताया ‘दिलवाले’ के बाद क्यों नहीं किया SRK संग काम

नई दिल्ली. फिल्ममेकर रोहित शेट्टी फुल मसालेदार और एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उनकी ‘गोलमाल’ काफी फेमस फ्रेंचाइजी है, जिसकी अब तक चार फिल्में आ चुकी हैं. वह अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुके हैं. इन दिनों रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ मनमुटाव की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान को लेकर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. साल 2013 में रिलीज हुई इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने भी काम किया था. इसके बाद दोनों ने साल 2015 में रिलीज हुई ‘दिलवाले’ फिल्म में काम किया. इसकी रिलीज को लगभग एक दशक होने जा रहा है लेकिन रोहित शेट्टी और शाहरुख खान ने फिर कभी दोबारा साथ काम नहीं किया. ऐसे में दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें उड़ने लगीं. अब डायरेक्टर ने शाहरुख खान के साथ काम ना कर पाने की वजह का खुलासा किया है.
शाहरुख खान के साथ एक दशक से क्यों नहीं किया काम?
दी लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी से पूछा गया कि क्या उनके और शाहरुख खान के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है? ये सवाल सुनने के बाद रोहित शेट्टी जोर से हंसने लगे और कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है. कुछ अच्छी कहानी मिले, साथ काम करना हो तो फिर वो चेन्नई एक्सप्रेस से भी बड़ी होनी चाहिए. सबसे इम्पोर्टेंट चीज है कि कभी कोई ऐसा सब्जेक्ट आया तो क्यों नहीं करूंगा. जरूर उनके साथ काम करूंगा.’
रोहित शेट्टी ने ओटीटी पर किया डेब्यू
रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी, 2024 को स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज से रोहित शेट्टी ने डिजिटल डेब्यू किया है. ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है. इसके अलावा रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर ‘सिंघम अगेन’ फिल्म बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे.
.
Tags: Entertainment news., Rohit shetty, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 09:46 IST