Entertainment

शाहरुख खान के साथ लॉन्च हुआ स्टार ब्रदर, रिलीज हुई फिल्म तो लोगों ने पूछा ये कौन? तब एक्टर बोला- MY Little Bro

नई दिल्ली. शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ से ओपनिंग की थी और दूसरे दिन भी इसके अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. शाहरुख खान और तापसी पन्नू की साथ में ये पहली फिल्म हैं. फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरान के साथ एक और कलाकार है, जो लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. ये कलाकार कौन है? इसकी जांच जब लोगों ने शुरू की कनेक्शन एक दिग्गज एक्टर औक कॉमेडियन से निकला. लोग इस बात से हैरान थे कि उन्होंने अपने भाई की फिल्म को रिलीज से पहले एक बार भी प्रमोट नहीं किया.

तस्वीर में नजर आ रहा चेहरा, थोड़ा जाना पहचाना दिखाई दे रहा है क्या. पहली नजर में जिसने भी ये चेहरा देखा उनसे सोचा की ये ‘द कपिल शर्मा शो’ की गुत्थी है, लेकिन ये सुनील ग्रोवर नहीं बल्कि उनके भाई अनिल ग्रोवर हैं, जिन्होंने पर्दे पर शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

‘डंकी’ में अनिल शाहरुख खान के दोस्त Balli का किरदार निभाया है. पेशे से बल्ली बाल काटने वाला है, जो पंजाब से इंग्लैंड जाना चाहता है. फिल्म के रिलीज से पहले सुनील ग्रोवर ने एक भी पोस्ट भाई की इस फिल्म के लिए शेयर नहीं की, लेकिन फिल्म के रिलीज होते ही जब सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा तो लोग हैरान हो गए.

shah rukh Khan, shah rukh Khan News, shah rukh Khan Films, shah rukh Khan Film Dunki, sunil grover aka gutthi, anil grover, who is anil grover, anil grover and sunil grover relationship, sunil grover Brother bollywood Debut, shah rukh Khan Film dunki, anil grover role in Film dunki, sunil grover wrote emotional post on social media for his Brother, anil grover Age, anil grover Instagram

सुनील ग्रोवर का पोस्ट.

सुनील ग्रोवर ने लिखा- ‘आज ‘डंकी’ का दिन है. शाहरुख सर की सारी फिल्में मेरे लिए खास रहीं और इसे मेरे पसंदीदा निर्देशक हिरानी ने बनाया है. फिल्म में एक और खास इंसान है और वो है मेरा छोटा भाई अनिल ग्रोवर.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हे भगवान, यह इससे अधिक और खास नहीं हो सकता. मैं फिल्म देखने जा रहा हूं और बहुत खुश हूं. अनिल मनोरंजन की दुनिया में स्वागत है. भगवान आपका भला है. आप हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं.’

Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान की Dunki ने पहले दिन महज 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. ये शाहरुख की इस साल की सबसे कम ओपनिंग है. ऐसा लग रहा था कि SRK की ‘डंकी’ पहले दिन रिकॉर्ड बनाएगी, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े बता रहे थे कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सिर्फ 15 करोड़ रुपये के आसपास रही. इस साल के सबसे बड़े क्लैश यानी शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ प्रभास की ‘सालार’ का क्लैश आज (22 दिसंबर) होने वाला है.

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan, Sunil Grover

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj