Entertainment
शाहरुख खान के साथ होना था किसिंग सीन, एक्ट्रेस ने साफ किया इनकार, मेकर्स ने उठाया कदम और फिर…

03

माहिरा ने हाल ही में साझा किया कि ‘रईस’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख उन्हें चिढ़ाते थे, क्योंकि वह उनके रोमांटिक शीन के दौरान उन्हें कुछ चीजें करने से रोकती थीं. पोडकास्ट ‘ऑल अबाउट मूवीज विद अनुपमा चोपड़ा’ के लेटेस्ट एपिसोड में माहिरा ने कहा, ‘जब हम जालिमा की शूटिंग कर रहे थे, तो वे सभी मेरा मजाक उड़ाते थे, क्योंकि मैं डर जाती थी, कि कुछ ज्यादा न हो जाए और मैं हमेशा बोलती रहती थी कि आप मुझे यहां नहीं किस कर सकते, आर ऐसा नहीं कर सकते’.