Entertainment
शाहरुख खान ही नहीं, इन 5 फिल्मों के सीक्वल में भी रिप्लेस हो चुके हैं सितारे, 1 स्टार से छिन चुकी है 2 मूवी

01

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से सीक्वल बनाने का सिलसिला जारी है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पहला पार्ट अगर हिट हुआ तो दूसरे पार्ट को किसी और स्टार को लेकर बनाया जाता है. मेकर्स का ये दांव कई बार अच्छा साबित होता है, तो कई बार उल्टा पड़ जाता है. इस तरह फिल्मों के कई सीक्वल बने हैं, जिसमें लीड एक्टर को रिप्लेस कर दिया गया. आज हम आपको उन 5 फिल्मों के सीक्वल के बारे में बताते हैं, जिसमें हीरो को किसी दूसरे स्टार से रिप्लेस किया गया है. एक स्टार से दो फिल्में छिन चुकी हैं. (फोटो साभार: IMDB)