‘शाहरुख! बाथरूम से बाहर आ जाओ डंकी का ट्रेलर दिखाना है’, जब राजकुमार हिरानी ने लगाई आवाज, मिला मजेदार जवाब

नई दिल्ली. शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है. पहले ‘पठान’ और फिर ‘जवाब’ के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमकर बता दिया कि आखिर बॉलीवुड का किंग खान कौन है. ‘पठान’ और ‘जवाब’ के बाद अब किंग खान डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. जल्द पर्दे में वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर जहां लोग एक्साइटेड हैं, वहीं, फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के एक ट्वीट ने ये इशारा दे दिया कि जल्द ही लोगों को फिल्म का ट्रेलर देखने को मिल सकता है. कैसे हुआ ये इशारा आपको बताते हैं.
शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन के जरिए अपने फैंस के सवालों का जवाब देते हैं. हाल ही में जब वह लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी राजकुमार हिरानी ने उन्हें एक आवाज लगाकर बाथरूम से बाहर निकलने को कहा, जिसका किंग खान ने मजेदार जवाब दिया.
बुधवार को शाहरुख ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बात करने के लिए एक छोटा सा सेशन रखा. उन्होंने लिखा, शूटिंग से दूर…बताया गया कि कॉल का समय थोड़ी देर बाद है. अगर आप भी मेरी तरह फ्री हैं तो आप सभी के साथ एक फास्ट #AskSRK कर सकते हैं. आइए शुरू करें और कुछ भी पूछें…उफ मेरा मतलब कुछ भी पूछें!!!’
एक फैन ने एक्टर से पूछा- डंकी की रिलीज जेट फिक्स है न? इसके जवाब में एक्टर ने लिखा- #Dunki फिक्स्ड ही है. और क्या करूं माथे पर गुंदवा लूं!!!! जब एक दूसरे फैन ने शाहरुख से हिरानी के बारे में कुछ शब्द कहने को कहा, तो एक्टर ने जवाब दिया, ‘दो शब्द: राजू जादू की झप्पी भी है और जादू की पप्पी भी…’
इस दौरान कई सवालों के जवाब उन्होंने दिए. कुछ सवालों के जवाब उन्होंने अपनी पुरानी फिल्मों से जोड़कर भी दिए. हालांकि इस सेशम का शानदार समापन डंकी के डायरेक्टर ने किया. उन्होंने लिखा, ‘सर अब बाथरूम से बाहर आ जाओ. क्या कर रहे हो? ट्रेलर दिखाना है.’
उनके इस ट्वीट पर ने तुरंत शाहरुख खान ने भी शानदार जवाब दिया. किंग खान ने लिखा, ‘आ रहा हूं सर…दोस्तों से बात कर रहा था. सॉरी बॉयज एंड गर्ल्स अब अब जल्दी करनी होगी. वरना डंकी से निकल देंगे. अपना समय देने के लिए धन्यवाद. बहुत जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. आप सबको प्यार. आपसे बात करने के लिए बहुत कम समय मिला…’
आपको बता दें कि फिल्म डंकी में शाहरुख खान तापसी पन्नू के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसे इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा.
.
Tags: Bollywood, Rajkumar Hirani, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 11:46 IST