Entertainment
शाहरुख-सलमान नहीं, ये 2 स्टार थे ‘करण अर्जुन’ के लिए पहली पसंद, बड़े भाई ने छोटे भाई के लिए ठुकराई थी फिल्म
04
बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री में नए थे जब उन्हें ‘करण अर्जुन’ का ऑफर मिला था. जब वे ‘बरसात’ से डेब्यू की तैयारी में जुटे थे, तब सनी देओल को लगा कि उनका किरदार बॉबी देओल पर भारी पड़ेगा. उन्होंने फिल्म रिजेक्ट की और बॉबी देओल ने भी फिल्म करने से मना कर दिया. बाद में, करण का रोल अजय देवगन को ऑफर हुआ और शाहरुख खान को अर्जुन का रोल मिला. अजय देवगन ने भी ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि वे अर्जुन का रोल निभाना चाहते थे. आखिरकार, सलमान खान की एंट्री हुई, जिनकी शाहरुख खान के साथ केमिस्ट्री सुपरहिट रही. आज भी दोनों किसी फिल्म में नजर आ जाएं, तो पर्दे पर जादू बिखेर देते हैं. (फोटो साभार: Instagram@iambobbydeol)